लखीसराय: बिहार के लखीसराय में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. कजरा पुलिस, एसटीएफ, एसएसबी टीम की संयुक्त कार्रवाई के दौरान एक कंट्रीमेड रायफल, दो जिंदा कारतूस और एके-47 का खोखा बरामद (AK-47 case recovered) हुआ है. पुलिस द्वारा इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी जारी है.
पढ़ें- लखीसराय में मुठभेड़ के बाद ईटीवी भारत से बोले SSB कमांडर- 'गुप्त सूचना पर नक्सलियों को मार गिराया'
कई जंगलों में सर्च ऑपरेशन जारी: लखीसराय जिले के चानन प्रंखड के अंतगर्त कल देर शाम को चानन पुलिस ने एक कुख्यात हार्डकोर एवं महुलिया निवासी बबलु यादव पिता नागो यादव को पुलिस ने मननपुर पेट्रोल पम्प के पास से गुप्त सूचना के आधार पर अनुंसधान क्रम में गिरफ्तार किया है. तो दूसरी ओर पिछले आठ सितम्बर से नक्सली गतिविधि की सूचना पर विभिन्न जंगलों के इलाके में एसएसबी जवानों के द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. जिसमें आज कजरा थाना के अतंगर्त श्रीकिशुन कोड़ासी जंगल में एसएसबी टीम ने संयुक्त कार्रवाई में एक कंट्रीमेट रायफल, पांच कारतुस जिसमें तीन खोखा और दो गोली बरामद हुई है.
"कल शाम पूर्व से तीन थानों मे पांच दर्ज मामलो के आधार पर एक नक्सली बबलु यादव पिता नागो यादव को मननपुर संग्रामपुर गांव के पास एक पेट्रोल पंम्प से गिरफ्तार किया गया है. जिस पर आर्म्स एक्ट और अपहरण सहित नक्सली गतिविधियों मे मामला दर्ज थें. वहीं आज कजरा जंगल के श्री किशुन कोड़ासी में कुछ नक्सलियों के छुपे होने की सूचना मिली, जिस पर बिहार पुलिस, एसएसबी और एसटीएफ के संयुक्त छापेमारी के दरम्यान एसएसबी जवानो ने जंगल से पांच गोली जिसमें दो गोली तीन एके 47 का खोखा बरामद किया. इसके अलावा एक कंट्रीमेट रायफल बरामद किया गया है सर्च ऑपरेशन अभी जारी है." -मोती लाल, एसपी
पढ़ें- बोले SSB के मुख्य अधिकारी टी डोरजाई- नक्सलियों के खिलाफ लखीसराय में मिली सफलता पूरी टीम की कामयाबी