लखीसरायः तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से बड़हिया के डाॅ प्रो संजय कुमार सिंह का दोबारा विधान परिषद में निर्वाचन होने पर उच्च विद्यालय बड़हिया के प्रांगण में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता साहित्यकार डॉ सतेन्द्र अरूण ने की. मंच का संचालन हिन्दी के शिक्षक घनश्याम कुमार ने किया. संगीत शिक्षक नरेश कुमार के निर्देशन में छात्राओं ने स्वागत गीत एवं रंगारंग लोक नृत्य प्रस्तुत किया.
![छात्राओं को दिया गया सम्मान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-lak-05-abhinandnsmharoh-routine-bh10045_27012021172423_2701f_1611748463_500.jpg)
पूर्व प्रभारी प्राचार्य विपिन कुमार ने दिया चादर
सेवानिवृत्त शिक्षक मिथलेश सिंह, राम अवतार सिंह उच्च विद्यालय के प्राचार्य डॉ रामप्रवेश कुमार ने शॉल भेंट किया. इसके पूर्व डाॅ प्रो संजय कुमार सिंह का स्वागत भव्य रूप से किया गया. इस मौके पर तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के दोबारा विधान परिषद में निर्वाचित डॉ संजय कुमार सिंह ने कहा कि कोई भी राज्य की सरकार की गुणवत्ता शिक्षा एवं शिक्षक होते हैं. लेकिन बिहार सरकार के पास ना शिक्षक है ना शिक्षा को प्राथमिकता दी जाती है. डॉ प्रो संजय कुमार सिंह ने नृत्य करने वाले छात्रों को मेडल वितरण किया.
ये भी पढ़ें- बक्सर: तबेला बना उपस्वास्थ्य केंद्र, अनजान हैं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी
मौके पर कई लोग थे उपस्थित
अभिनंदन समारोह में पूर्व प्राचार्य केएन सिंह, ए गणेश प्रसाद सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षक, मिथिलेश कुमार, डॉ सतेन्द्र अरूण, समाजवादी नेता, शिववालक सिंह, पूर्व मुखिया, राजेश कुमार उर्फ मन्टु, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष, सुनील कुमार, जदयू नेता, बासुकीनाथ सिंह, समाजसेवी अशोक कुमार, धनंजय सिंह, सेवी सिंह, सेवा निवृत्त शिक्षक, केडी सिंह, वार्ड पार्षद, अमित कुमार, कृष्ण मोहन सिंह, पत्रकार, ज्ञान भारती के प्रभारी प्राचार्य संजय कुमार सिंह, शिक्षक आलोक कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.