लखीसराय: बिहार के लखीसराय के हलसी पीएचसी में संविदा पर तैनात होम्योपैथिक डॉक्टर बृजमोहन कुमार की मौत इलाज के दौरान हो गयी. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें लखीसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया था. परिजन डॉ बृजमोहन कुमार को इलाज के लिए हायर सेंटर लेकर जाने ही वाले थे कि सदर अस्पताल में ही उनकी मौत (Homeopathic Doctor Died in Lakhisarai Sadar Hospital) हो गयी. मौत की जानकारी के परिवार में मातम छाया हुआ है.
ये भी पढ़ें- बक्सर में 6 लोगों की संदिग्ध मौत के मामले पर भड़के होम्योपैथिक डॉक्टर, बदनाम करने का लगाया आरोप
शराब पीने के सवाल पर बोले डॉक्टर, बिना जांच कुछ भी कहना उचित नहींः होम्योपैथिक डॉक्टर बृजमोहन कुमार की मौत पर लखीसराय सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ अमित कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्या में इनकी मौत सीवियर हार्ट अटैक से होना प्रतीत हो रहा है. सदर अस्पताल में भी जब उन्हें लाया गया था हार्ट अटैक आया चुका था. गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया था. बाहर ले जाने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी. शराब पीने से मौत के सवाल पर डॉ अमित कुमार ने कहा कि बिना पोस्टमार्टम जांच के कुछ भी कहना उचित नहीं होगा.
अपने गांव में भी होम्योपैथिक दवा की दुकान चलाते थे डॉ बृजमोहनः संविदा पर कार्यरत डॉ बृजमोहन कुमार अपने गांव में होम्योपैथिक दवा की दुकान चलाते थे. डॉ बृजमोहन के परिजनों ने बताया कि कि वे अपने घर से किसी नजदीकी संबंधी के लिए दवा लेने के लिए लखीसराय-जमुई मुख्य मार्ग पर स्थित एक दवा दुकान में गये थे. दवा दुकान में ही उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गयी. दवा दुकानदार ने आनन-फानन में परिजनों को डॉ बृजमोहन के तबीयत बिगड़ने की जानकारी दी. घर से पहुंचकर परिजन डॉ बृजमोहन को सदर अस्पताल ले गये जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. पूर्व में डॉ बृजमोहन शराब पीने के आरोप में हलसी पुलिस की ओर से गिरफ्तार कर जेल भी जा जाने की बात सामने आ रही है.
ये भी पढ़ें- डॉ. बृजमोहन का दावा- होम्योपैथिक से होगा कोरोना का इलाज
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP