पटना: राजधानी पटना के एनआईटी में आंध्र प्रदेश की एक छात्रा की खुदकुशी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. पुलिस के अनुसार एनआईटी पटना बिहटा कैंपस में एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. छात्रा के सहयोगी इस घटना को लेकर आहत हैं. किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर उसने ऐसा क्यों किया? छात्रा के दोस्तों का कहना है कि शुक्रवार की रात वो बिल्कुल नॉर्मल लग रही थी. किसी को अंदाजा नहीं था कि वो इतना खौफनाक कदम उठा लेगी.
छात्रा की दोस्त ने क्या कहा?: बीटेक (कंप्यूटर इलेक्ट्रॉनिक) सेकेंड ईयर की छात्रा पल्लवी रेड्डी आंध्र प्रदेश के अनंतपुर की रहने वाली थी और पटना में पढ़ाई कर रही थी. पल्लवी के दोस्तों ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को वह उनके साथ थी और खुश थी. पल्लवी ऐसा करेगी किसी को अंदाजा नहीं था. आखिर पल्लवी ने ऐसा क्यों किया? सबके मन में यही सवाल है. दोस्तों का कहना है कि पल्लवी खुशमिजाज लड़की थी. पल्लवी पढ़ाई में भी काफी अच्छी थी. ऐसे में अचानक से ये सब कुछ कैसे हुआ, इसके बारे में किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा है.
"मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. वो (पल्लवी) पूरे दिन नॉर्मल थी. उसे देखने से नहीं लग रहा था कि वह परेशान है. इसके बावजूद उसने आत्महत्या कर ली, कुछ समझ नहीं आ रहा है."- पल्लवी की सहेली
पल्लवी की रूममेट ने कही ये बात: पल्लवी का शव देख सभी स्टूडेंट्स सदमे में हैं. वहीं उसके साथ रहने वाली छात्रा ने कहा कि हमलोग इतनी हिम्मत नहीं कर पा रहे थे कि पल्लवी को उस हालत में देख सके. हम सभी बहुत डर गए थे. कैंपस प्रशासन ने पल्लवी के कमरे को खोला था और फिर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया.
"कैंपस प्रशासन के लोगों को देखना चाहिए था कि उसकी नब्ज चल रही है या नहीं. क्या वो जिंदा थी. मैं डरी हुई थी, उसका चेहरा तक नहीं देख पा रही थी. हम सभी को कमरे में बंद कर दिया गया और पल्लवी को लेकर चले गए."- पल्लवी की रूममेट
पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) ने क्या कहा?: सिटी एसपी पश्चिम सरथ आर एस ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पटना दिनांक 20.09.24 की रात्रि में पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि बिहटा में एनआईटी कैंपस में एक विद्यार्थी ने सुसाइड कर लिया है. छात्रा के शव को ईएसआई अस्पताल बिहटा ले जाता गया है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच कर रही है.
"आगे की जांच और अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है. FSL टीम की मदद से साक्ष्यों का संकलन करते हुए घटना की जांच की जा रही है."- सरथ आर एस, सिटी एसपी पश्चिम
क्या हुआ शुक्रवार की रात?: बिहटा के सिंकदरपुर स्थित निर्माणाधीन एनआईटी कैंपस में बने गर्ल्स हॉस्टल से छात्रा पल्लवी रेड्डी का शव शुक्रवार की रात बरामद किया गया. छात्रा के शव की जानकारी स्टूडेंट्स ने सबसे पहले प्रिंसिपल को दी गई. इसके बाद विद्यार्थी उग्र हो गए और सभी ने हॉस्टल से बाहर निकलकर कैंपस में काफी हंगामा किया. दोस्तों ने बताया कि पल्लवी नॉर्मल थी, लेकिन रात को खाना खाने नहीं गई. छात्रा का रूम हॉस्टल के चौथे फ्लोर पर था. लगभग 10:30 बजे, पल्लवी की रूम मेट खाना खाकर लौटी और दरवाजा खोला तो उसके होश उड़ गए. पल्लवी फंदे से झूल रही थी.
सुसाइड नोट का एंगल भी आया सामने!: वहीं पूरे मामले में मीडिया सूत्रों के अनुसार पल्लवी के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है. सुसाइड नोट में छात्रा ने छह लाख रुपये लोन लिए जाने को लेकर तनाव में होने की बात कही है.
बिहटा NIT कैंपस में मीडिया को अंदर घुसने पर रोक: वहीं घटना के बाद से हंगामा हो रहा है. कैंपस में मीडिया का भी जमावड़ा लगा हुआ है. वहीं बिहटा एनआईटी कैंपस में मीडिया को अंदर जाने से रोक दिया गया है. वहीं मौके पर घटना के बाद से ही भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है.
सुसाइड कोई समाधान नहीं : अगर आपको मदद की जरूरत है या आपको किसी दोस्त को सहायता चाहिए तो ऐसे में आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल कर सकते है. क्योंकि अवसाद को काउंसलिंग के माध्यम से दूर किया जा सकता है. इसके लिए जान देने जैसा कदम उठाना कहीं से भी सही नहीं है. जीवन अनमोल है, इसका मोल समझिए.
स्नेहा फाउंडेशन हेल्पलाइन नंबर - 04424640050 (24x7 उपलब्ध)
iCall, TISS (टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज) - 9152987821
ईमेल - icall@tiss.edu
फेसबुक - iCALL Psychosocial Helpline
एक्स - @iCALLhelpline
NIMH हेल्पलाइन : 988
ये हेल्पलाइन नंबर आत्महत्या के संकट या भावनात्मक संकट में किसी भी व्यक्ति को 24 घंटे गोपनीय सहायता प्रदान करती है.
बिहार में डायल 112 देगी सुरक्षा: बिहार में महिलाएं किसी भी सहायता के लिए 112 पर कॉल कर सकती है. डायल 112 की टीम उन्हें डिजिटली और फोन से ट्रैक करेगी और जल्द उन तक पहुंचेगी.
ईटीवी भारत के सवाल: छात्रा की मौत के बाद मामले की जांच हो रही है. फिलहाल सुसाइड के पीछे का सही कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. ऐसे में ईटीवी भारत आपके सामने कुछ सवाल रख रहा है. आखिर छात्रा ने सुसाइड क्यों किया? छात्रा अवसाद में थी? क्या किसी ने छात्रा को ऐसा कदम उठाने के लिए मजबूर किया? क्या लोन लिए होने के कारण छात्रा तनाव में थी?
ये भी पढ़ें
6 महीने से घर पर अकेली रह रही छात्रा की संदिग्ध अवस्था में मौत, गुत्थी सुलझाने में जुटी FSL की टीम