लखीसराय: होली के त्योहार पर लोगों का मन उमंग से भर जाता है. विभिन्न संस्थानों में लोगों ने होली के मौके पर एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दीं. रोहतास के ड्रीम्स ऑफ माइंड ताइक्वांडो अकेडमी में होली मिलन उत्सव का आयोजन किया गया. लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी.
स्कूल में होली की छुट्टी के पूर्व रंग गुलाल से शिक्षक व विद्यार्थी सराबोर हुए. होली को लेकर विविध कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. खुशनुमा चेहरे पर लाल हरा, पीला रंग के अबीर गुलाल से चेहरे खिल उठे.
ये भी पढ़ें: बुरा न मानो होली है! राजद नेता ने तेज-तेजस्वी के गानों पर बार बालाओं को नचाया
बता दें कि बिहार में होली मिलन समारोह के आयोजन पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया है. यह आदेश कई राज्यों में कोविड-19 के नए स्ट्रेन के मामले तेजी से बढ़ने एवं बाहर से आने वालों के कारण इसके संक्रमण के बढ़ने की संभावनाओं को देखते हुए दिया गया है.