लखीसराय: बिहार के लखीसराय से एक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार (Naxalites arrested from Chanan) किया गया है. कुख्यात नक्सली पर दो हत्या और अपहरण सहित नक्सली वारदात के कई मामले दर्ज हैं. जिले के चानन प्रखंड में पेट्रोल पंप के पिछली पोखर के पास से हार्डकोर नक्सली बबलू यादव को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नक्सली से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि इसकी काफी दिनों से तलाश थी. इसकी गिरफ्तारी के लिए ही खासतौर से एक टीम बनाई गई थी, जो इसके बारे में हर एक सूचना इकट्ठा कर रही थी.
ये भी पढ़ेंः लखीसराय से नक्सली रिंगन मांझी को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
विशेष टीम बनाकर की गई कार्रवाईः जिले के चानन प्रखंड के मुख्य पेट्रोल पंप के पिछली पोखर के पास से हार्डकोर नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली की पहचान बबलू यादव पिता नागो यादव ग्राम महुलिया के रूप में की गई है. इस पर अपहरण और नक्सली गतिविधि का आरोप चानन थाना मे मामला दर्ज है. पुलिस को काफी समय से इसकी तलाश थी, लेकिन यह फरार चल रहा था. इस संबध में एसएसबी कंमाडेट शिवम कुमार ने बताया कि उक्त नक्सली के संबंध में गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई. इसकी गिरफ्तारी से पहले एक विशेष टीम बनाई गई. उसके बाद इसके बारे में सारी सूचनाएं इकट्ठा की गई. फिर चानन के मुख्य पेट्रोल पम्प के पर नजर रखी गई. बबलू जैसे ही वहां पहुंचा. टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इस पर पूर्व में महुलिया में अपहरण का मामला दर्ज है. इसमें दो लोगों का अपहरण किया गया था. इसके अलावा एक और मामला चल रहा था. साथ ही इस पर नक्सलियों के सूचना तंत्र में काम करने का भी मामला दर्ज है.
''गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है. कुख्यात नक्सली बबलू की गिरफ्तारी से पहले एक विशेष टीम बनाई गई. उसके बाद इसके बारे में सारी सूचनाएं इकट्ठा की गई. फिर चानन के मुख्य पेट्रोल पम्प के पर नजर रखी गई. बबलू जैसे ही वहां पहुंचा. टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया'' -शिवम कुमार, एसएसबी कंमाडेट