लखीसराय: बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इस बार संक्रमण पिछले साल के मुकाबले कई गुना तेज है. जांच के जो नतीजे आ रहे हैं, वह चौंका देने वाले हैं. एक तरफ बिहार सरकार की गाइडलाइन पर प्रशासन हाई अलर्ट है. सोमवार को कोरोना वायरस से 4 लोगों की मौत हुई है. जिनमें 2 पुलिसकर्मी और बैंक कर्मी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें...पिछले साल के मुकाबले इस बार संक्रमण की रफ्तार दुगुनी, CM ने जिला प्रशासन को 144 लगाने की दी छूट
तेजी से बढ़ रहे मामले
बता दें कि जिले के सदर अस्पताल में सोमवार को कोरोना के कुल 96 संक्रमित मरीज मिले हैं. पिछले 6 दिनों की अगर बात की जाए तो 526 मरीज कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जिसमें मात्र 3 लोग ही ठीक हो पाए हैं.
ये भी पढ़ें...कोरोना लेकर बिहार में इंट्री कर रहे प्रवासी! पटना जंक्शन पर एक दिन में मिले 41 पॉजिटिव
कोरोनावायरस से 4 लोगों की मौत
सोमवार को कोरोना वायरस से 4 लोगों की मौत हुई है. जिनमें 2 पुलिसकर्मी और बैंक कर्मी शामिल हैं. इसके बाद भी लखीसराय जिले के बाजारों में काफी भीड़ देखी जा सकती है.
'जिले में लगातार करोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है. सोमवार को 96 लोग करोना पॉजिटिव मिले. जबकि कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब तक 4460 तथा संक्रमित मरीजों की संख्या 573 हो चुकी है. जबकि डिस्चार्ज मरीजों की कुल संख्या 3881 है. रविवार को 21 मरीजों को पटना पीएमसीएच भेजा गया है'.- अशोक कुमार भारती, डॉक्टर
सदर अस्पताल में 4 मरीज हैं. जबकि शहर के कंटेंटमेंट जोन में 98 लोग शामिल हैं. रेफर किए गए मरीजों की संख्या 9 है. ऑक्सीजन उपलब्ध है. वेंटीलेटर की संख्या 6 है. जबकि रिकॉर्ड के मुताबिक मरने वाली संख्या 6 है.