लखीसराय: जिले के बाढ़ सदस्य वार्ड नंबर 27 शीला कुमारी के पति बालकृष्ण ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं, इस घटना की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर घटनास्थल पर जांच कर रही है.
फांसी लगाकर आत्महत्या
कबैया थाना पुलिस अध्यक्ष ने बताया कि सूचना के बाद मौके पर लखीसराय के अनुमंडल पुलिस अधिकारी रंजन कुमार, थानाध्यक्ष राजीव कुमार सहित दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. हालांकि, जिस वक्त मौके पर पुलिस पहुंची तो देखा कि घर का दरवाजा खुला था. स्थानीय लोगों का कहना है कि मानसिक तनाव की वजह से वार्ड पार्षद ने आत्महत्या की है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने फिलहाल शव को अपने कब्जे में लेकर लखीसराय सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, इस संबंध में अनुमंडल पुलिस अधिकारी रंजन कुमार ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि वार्ड पार्षद वार्ड नंबर 27 के पूर्व वार्ड पार्षद बालकृष्ण ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि यह घटना फांसी लगाकर आत्महत्या की गई है या फिर किसी की ओर से हत्या करने का प्रयास किया गया है. इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा.