लखीसराय: बिहार के लखीसराय में एक झोपड़ीनुमा घर में आगजनी (Fire In A Hut In Lakhisarai) की घटना हुई है. घटना जिले के पिपरिया प्रखंड क्षेत्र के हसनपुर गांव की है. यहां झोपड़ीनुमा घर में अचानक आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई है. यह आगजनी की घटना कैसे हुई, इसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. लेकिन इस घटना के बाद घर में रहने वाले परिवार बेघर हो गए हैं.
मोहनपुर पंचायत के क्षेत्र की रहने वाले स्वर्गीय मीणा साव की पत्नी जातों देवी के घर में आगजनी की घटना हुई है. हसनपुर गांव में आग लगने की खबर मिलते ही पूरे गांव के लोगों एकत्रित होकर आग को बुझाने में जुट गए. लेकिन तब तक पूरा समान जलकर राख हो गया है. इस घटना के संबंध में हसनपुर निवासी समाजसेवी अवनीकांत ने बताया कि घर की झोपड़ी में आग लगने से घर में रखा सामान जलकर खाक हो गया. इस बात की जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी दिया गया है.
दरअसल, महिला जातो देवी एक गरीब परिवार से आती हैं. किसी तरह से अपने परिवार का भरण पोषण करती हैं. लेकिन इस आगजनी की घटना से वे पूरी तरह से टूट गई हैं. उनके मुताबिक, घर में रखे सामग्री जो जलकर राख हो गई है, वे करीबन पचास हजार से अधिक की संपत्ति थी. पीड़िता जातो देवी ने बताया कि गुल जलाया जा रहा था, पता नहीं कैसे आग लगी. घर में खाने-पीने वाले सभी सामग्री जलकर राख हो गया है. साथ ही करीब दस मन अनाज था, वह भी जल गये है.
यह भी पढ़ें - पटना में चलती कार बनी आग का गोला, बाल-बाल बचे कार सवार
यह भी पढ़ें - दानापुर में मोटरसाइकिल शोरूम के वर्कशॉप में लगी आग, लाखों की संपत्ति स्वाहा
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP