लखीसराय: चानन थाना अंतर्गत बरहट गांव में जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में मनसा कोड़ा मारा गया. मौके से जवानों ने हथियार भी बरामद किया है.
ये भी पढ़ें- पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 1 नक्सली ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
जानकारी के मुताबिक चानन थाना के बरहट में कमांडर पंकज कुमार के नेतृत्व में गोबरदह, खड़कपुर एरिया में रात्रि से सुबह तक सर्च अभियान चलाया जा रहा था. सर्च अभियान के दौरान ही सुबह साढ़े 10 बजे नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें एसपी के मुताबिक मनसा कोड़ा मारा गया है. जिसका शव भी बरामद कर लिया गया है.
एसपी सुशील कुमार मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. मुठभेड़ के बाद मौके से जवानों ने नक्सली सामग्री के अलावे हथियार भी बरामद किया गया है. बताते चलें कि करीबन 24 घंटे से अधिक तक नक्सलियों और पुलिस के बीच लुका छुपी का खेल खेला जा रहा था. जिस का पर्दाफाश सुबह में हुआ.
बताया जा रहा है कि नक्सली संग्रामपुर के पास सड़क निर्माण कंपनी से लेवी लेने आया था. जिसकी सूचना इंटेलिजेंट ब्यूरो को मिली थी. इसी सूचना के आधार पर गोवरदह खड़कपुर बरहट में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इसी दौरान नक्सली और पुलिस में मुठभेड़ हुई. जिसमें एक नक्सली मारा गया.