लखीसराय: कोरोना की रफ्तार को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने सप्ताह में दो दिनों का वीकेंड कर्फ्यू लागू किया है. वीकेंड कर्फ्यू के दूसरे दिन लखीसराय में अच्छा-खासा असर दिखने को मिला.
ये भी पढ़ें- कोरोना का डरावना सच- महज तीन महीने में ही पिछले साल के करीब पहुंचने को तैयार मौतों का आंकड़ा
जिले के बिभिन्न इलाकों में आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़ कर, सभी दुकाने बंद रहीं. अब आम लोगों में कोरोना संक्रमितों का बढ़ती संख्या का खौफ है. जिससे जरूरी होने पर ही लोग बाहर निकल रहे हैं.
दरअसल, राज्य में कोरोना मरीजों की ना सिर्फ संख्या तेजी से बढ़ रही है बल्कि लोगों की जान भी जा रही है.