लखीसराय: चानन थाना के ईटाउन गांव में सरस्वती पूजा के अवसर पर ग्राउंड में आयोजित मेले में नशे में धुत सीआरपीएफ जवान के द्वारा उपद्रव मचाने का मामला सामने आया है. जबकि पुलिस ने सीआरपी जवान को जब समझाने का प्रयास किया तो उसने पुलिस बल पर थप्पड़ जड़ दिया. जिसके आरोप में पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के जुल्म में उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें.. ये बिलकुल सच है...पांच बार के सांसद का बेटा दुकानदार, मुख्यमंत्री के परिजन मजदूर
क्या था मामला ?
चानन थाना क्षेत्र में सरस्वती पूजा के अवसर पर ग्राउंड में आयोजित मेले में पुलिस बल गस्ती कर रहे थे. पुलिस बल लोगों को भीड़-भाड़ से बचने और सावधानी बरतने की बात कर रहे थे. इसी दौरान में ईटाउन गांव निवासी सीआरपीएफ चंदन कुमार नशे में धुत उपद्रव मचा रहा था. पुलिस के समझाने के बाद नशे में धुत सीआरपीएफ जवान ने पुलिस को थप्पड़ मार दिया.
ये भी पढ़ें.. लालू यादव के बाहर आने की उम्मीदों को झटका, पढ़ें अब तक का अपडेट
'सीआरपी जवान के द्वारा लगातार गंदी गाली देने और थप्पड़ मारने के आरोप में इसे जेल भेजा गया. पुलिस के समझाने पर भी वह नहीं माना. जिसके कारण सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के जुर्म में उसे गिरफ्तार किया गया'.- वैभव कुमार, थाना प्रभारी