ETV Bharat / state

लखीसराय में मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र का DM ने किया शिलान्यास, महिलाओं और बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर

लखीसराय में मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र का शिलान्यास जिलाधिकारी ने किया. पहले से आंगनवाड़ी केंद्र रहने के बावजूद मोहद्दीनगर पंचायत स्थित दिरा गांव में मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र का शिलान्यास किया गया है. बच्चों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह फैसला लिया गया था.

raw
raw
author img

By

Published : Feb 12, 2022, 6:01 PM IST

लखीसराय: जिले के हलसी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मोहद्दीनगर पंचायत स्थित दिरा गांव में मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र का शिलान्यास (Model Anganwadi Center in Mohaddinagar Panchayat ) किया गया. दिरा गांव की आबादी कुल मिलाकर देखा जाय तो करीबन पांच हजार है. इसमें बच्चों की संख्या अधिक है. पहले से ही यहां एक आंगनवाड़ी केन्द्र है लेकिन बच्चों की संख्या अधिक है. इसको देखते हुए विभाग ने मनरेगा योजनांतर्गत मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र का निर्माण करने को लेकर इसका शिलान्यास किया है.

पढ़ें- लापरवाही ना पड़ जाए भारी! कंटेनमेंट जोन से बिना कोरोना जांच कराए बच्चों को पढ़ाने पहुंची आंगनबाड़ी सहायिका

जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह (Lakhisarai DM Sanjay Kumar Singh) और उपविकास आयुक्त ने फीता काटकर इसका शिलान्यास किया. इसके निर्माण में कुल 9 लाख 9 हजार 9 सौ 72 रुपये की राशि खर्च की जाएगी. मौके पर अंचलाधिकारी विवेक कुमार, हलसी थानाध्यक्ष अवधेश कुमार,आंगनवाड़ी सीडीपीओ एवं मनरेगा के अन्य कर्मी भी उपस्थित थे.

पढ़ें- कोरोना और ठंड के बीच आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करना भूल गया प्रशासन, बड़ा सवाल लापरवाही का जिम्मेदार कौन?

इस संदर्भ में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि मॉडल आंगनवाड़ी केंद्रों के निर्माण का उद्देश्य बच्चों को रोचक तरीके से स्कूल पूर्व शिक्षा एवं पोषण देना है. उन्होंने आगे कहा कि 0 से लेकर 6 वर्ष के बच्चे, गर्भवती एवं धात्री माताओं को बेहतर स्वास्थ्य एवं पोषण सुविधाओं को उपलब्ध कराना हमारा लक्ष्य है. साथ ही साथ बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास को सुदृढ़ करना है. ताकि बच्चों के अल्प वजन, बौनापन और दुबलापन की दर में कमी लाई जा सके.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


लखीसराय: जिले के हलसी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मोहद्दीनगर पंचायत स्थित दिरा गांव में मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र का शिलान्यास (Model Anganwadi Center in Mohaddinagar Panchayat ) किया गया. दिरा गांव की आबादी कुल मिलाकर देखा जाय तो करीबन पांच हजार है. इसमें बच्चों की संख्या अधिक है. पहले से ही यहां एक आंगनवाड़ी केन्द्र है लेकिन बच्चों की संख्या अधिक है. इसको देखते हुए विभाग ने मनरेगा योजनांतर्गत मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र का निर्माण करने को लेकर इसका शिलान्यास किया है.

पढ़ें- लापरवाही ना पड़ जाए भारी! कंटेनमेंट जोन से बिना कोरोना जांच कराए बच्चों को पढ़ाने पहुंची आंगनबाड़ी सहायिका

जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह (Lakhisarai DM Sanjay Kumar Singh) और उपविकास आयुक्त ने फीता काटकर इसका शिलान्यास किया. इसके निर्माण में कुल 9 लाख 9 हजार 9 सौ 72 रुपये की राशि खर्च की जाएगी. मौके पर अंचलाधिकारी विवेक कुमार, हलसी थानाध्यक्ष अवधेश कुमार,आंगनवाड़ी सीडीपीओ एवं मनरेगा के अन्य कर्मी भी उपस्थित थे.

पढ़ें- कोरोना और ठंड के बीच आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करना भूल गया प्रशासन, बड़ा सवाल लापरवाही का जिम्मेदार कौन?

इस संदर्भ में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि मॉडल आंगनवाड़ी केंद्रों के निर्माण का उद्देश्य बच्चों को रोचक तरीके से स्कूल पूर्व शिक्षा एवं पोषण देना है. उन्होंने आगे कहा कि 0 से लेकर 6 वर्ष के बच्चे, गर्भवती एवं धात्री माताओं को बेहतर स्वास्थ्य एवं पोषण सुविधाओं को उपलब्ध कराना हमारा लक्ष्य है. साथ ही साथ बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास को सुदृढ़ करना है. ताकि बच्चों के अल्प वजन, बौनापन और दुबलापन की दर में कमी लाई जा सके.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.