लखीसरायः डीएम संजय कुमार ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान विभिन्न वार्डों में घूम-घूमकर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया. काम में लापरवाही के आरोप में उन्होंने तीन डॉक्टरों के 2 महीने के वेतन पर रोक लगा दी.
ये भी पढ़ेंः नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, इन महत्वपूर्ण एजेंडों पर लगी मुहर, जानें......
दरअसल, सदर अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर लोग लगातार डीएम से शिकायत कर रहे थे. जिसके बाद जिलाधिकारी ने अस्पताल के निरीक्षण किया और लापरवाही के आरोप में तीन डॉक्टरों के वेतन पर रोक लगा दी. डीएम के साथ उप विकास आयुक्त अनिल कुमार और सिविल सर्जन देवेंद्र कुमार चौधरी भी मौजूद थे.
डीएम ने कहा कि 'कोरोना को लेकर लोग डरे-सहमें हुए हैं. यदि अस्पताल में उनके साथ ठीक व्यवहार नहीं किया जाएगा तो लोग और ज्यादा हताश होंगे. महामारी के इस घड़ी में सभी लोगों को मिल जुलकर काम करना चाहिए.'