लखीसराय: अव्यवस्था की शिकायत मिलने पर बुधवार को अचानक डीएम शोभेंद्र कुमार चौधरी जिला सदर अस्पताल में औचक निरीक्षण करने पहुंचे. उनके पहुंचते ही चिकित्सकों के बीच हड़कंप मच गया. डीएम ने सभी विभागों में घूम-घूमकर निरीक्षण किया. तकरीबन 3 घंटे तक अस्पताल के सभी विभागों के रजिस्टर को खंगाला. जिसमें आधा दर्जन से अधिक चिकित्सक ड्यूटी पर से अनुपस्थित पाए गए .
डीएम ने जमकर लगाई फटकार
सदर अस्पताल की व्यवस्था को देखकर डीएम बिफर पड़े. डीएम ने अस्पताल प्रबंधन और सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर आर महतो को जमकर फटकार लगाते हुए कार्यशैली में सुधार लाने की हिदायत दी. सदर अस्पताल में अव्यवस्था के कारण मरीजों का समुचित इलाज नहीं हो पाता है. अव्यवस्था का आलम यह है कि कोई भी चिकित्सक अपने निजी क्लीनिक के अलावे सरकारी अस्पताल में खानापूर्ति के लिए ही आते हैं.
इमरजेंसी वार्ड में शायद ही कोई डॉक्टर करते हैं ड्यूटी
सदर अस्पताल में रजिस्टर के अनुसार जनरल ओपीडी में टाइम टू टाइम लगातार मरीजों को देखना है. इमरजेंसी वार्ड में 3 शिफ्ट में डॉक्टर की तैनाती की जानी है. जिसमें सुबह 8:00 बजे से 2:00 बजे तक, 2:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक, और रात्रि 12:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक डॉक्टरों को मरीजों का इलाज करते रहना है. लेकिन सच्चाई यह है कि रात के समय इमरजेंसी वार्ड में शायद ही कोई डॉक्टर ड्यूटी करते हैं. यहां के चतुर्थ वर्गीय श्रेणी के कर्मचारियों के फोन कॉल पर चिकित्सक सदर अस्पताल आते हैं और मरीजों को आनन-फानन में जैसे-तैसे देखकर बेहतर इलाज के लिए तुरंत पीएमसीएच रेफर कर देते हैं.
10 लाख की आबादी पर सिर्फ 18 डॉक्टर
लखीसराय सदर अस्पताल फिलहाल एक सौ बेड की क्षमता रखता है, लेकिन व्यवस्था नदारद है. जिले की 10 लाख की आबादी पर सिर्फ 18 डॉक्टर सदर अस्पताल में हैं. जबकि 35 विभिन्न रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों की आवश्यकता है. राज्य सरकार ने इसे 600 बेड का अस्पताल बनाने की घोषणा की है. आलम यह है कि यहां आने वाले हर मरीज को पहले ही पता रहता है कि उन्हें उचित स्वास्थ्य व्यवस्था नहीं मिल पाएगी. क्योंकि यह अस्पताल लंबे समय से डॉक्टरों की कमी का दंश झेल रहा है. यहां मरीजों के लिए मूलभूत सुविधाएं भी मयस्सर नहीं है. मरीजों की परिजन अपने रोगी को लेकर प्राइवेट अस्पताल की तरफ रुख कर रहे हैं.
'अनुपस्थित चिकित्सकों पर होगी कार्रवाई'
डीएम ने कहा कि सदर अस्पताल में अव्यवस्था की शिकायत मुझे लगातार मिल रही थी. जब मैं अचानक सदर अस्पताल में औचक निरीक्षण करने पहुंचा तो यहां की स्थिति देख कर चकित रह गया. अस्पताल में तकरीबन 6 चिकित्सक अनुपस्थित पाए गए जिन पर कार्रवाई की जाएगी. अस्पताल के अंदर विभिन्न वार्डों में काफी अनियमितता पाई गयी. सदर अस्पताल उपाधीक्षक एवं प्रबंधक को कार्यशैली में सुधार लाने की हिदायत दी गई है. ड्यूटी से फरार रहने वाले डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को नहीं बख्शा जाएगा.
लखीसराय सदर अस्पताल की वर्तमान स्थिति
- जनरल सर्जन - 02
- फिजीशियन - 01
- स्त्री रोग विशेषज्ञ - 02
- मानसिक रोग विशेषज्ञ - 00
- चर्म रोग विशेषज्ञ - 01
- शिशु रोग विशेषज्ञ - 01
- नेत्र रोग विशेषज्ञ -02
- मूर्छित विशेषज्ञ - 02
- ईएनटी विशेषज्ञ - 00
- रेडियोलॉजिस्ट - 00
- माइकोलॉजिस्ट - 00
- दंत रोग विशेषज्ञ - 1
- आयुष फिजीशियन - 00
- प्रशिक्षित नर्स - 36