लखीसराय: जिलाधिकारी संजय कुमार ने सभागार में रमजान और रामनवमी को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और थाना अध्यक्षों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने कोरोना को लेकर जागरूकता, सतर्कता और बचाव संबंधी जानकारी दी.
पढ़ें: CBSE: 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द, 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं टाली गईं
डीएम ने कोरोना गाइडलाइन से कराया अवगत
डीएम संजय कुमार ने कहा कि सरकार की तरफ से कोरोना गाइडलाइन से अवगत कराते हुए अनुपालन करने का आग्रह किया. आने वाले रमजान और राम नवमी को लेकर भीड़-भाड़ इलाके में भीड़ ना जमा हो, इसको लेकर निर्देशित किया.
पढ़ें: लखीसराय में की गेहूं की पैदावार अच्छी, उपज बेचने को लेकर किसान चिंतित
डीएम ने जारी किया आदेश पत्र
इस संबंध में जिलाधिकारी ने आदेश पत्र जारी कर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल पदाधिकारी और स्थानीय थाना प्रभारी को रमजान और रामनवमी को लेकर सतर्क रहने की बात कही. उन्होंने भीड़-भाड़ इलाके में पेट्रोलिंग कर शांति बनाने की अपील की बात कही है.