लखीसरायः बिहार के लखीसराय में सड़क हादसे में मजदूर की मौत (Laborer died in road accident in Lakhisarai) हो गई. घटना जिले के कवैया थाना क्षेत्र अंतर्गत बाईपास की है, जहां एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से यह हादसा हुआ. घटना की जानकारी मिलने के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान जिले के कवैया थाना क्षेत्र के लाली पहाड़ी निवासी तेजो पासवान के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ेंः Begusarai Road Accident: अनियंत्रित बस की चपेट में आने से दो युवकों की मौत, आक्रोशितों ने की आगजनी
लाली पहाड़ी का रहने वाला है मृतकः परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार कवैया थाना क्षेत्र के लाली पहाड़ी निवासी तेजो पासवान दैनिक मजदूरी का काम करता था. सड़क हादसे में मौत हो जाने को लेकर मृतक के परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि तेजो पासवान इकलौता घर के कमाउ व्यक्ति थे, जो अपने पिछे दो लड़की तीन पुत्र छोड़ गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय कवैया पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी गई है.
परिजनों ने की मुआवजे की मांगः जिस समय हादसा हुआ, उस समय घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों के द्वारा कवैया थाना को सूचित किया गया. सूचना पाते ही लखीसराय कवैया थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद लोगों में आक्रोश है. लोगों ने इस मामले में जल्द कार्रवाई की मांग के साथ साथ मुआजवा देने की बात कही. बता दें कि आए दिन जिले में सड़क हादसे में लोगों की मौत हो रही है.