लखीसराय: हलसी थाना क्षेत्र के बघौर गांव में वहियार से एक अधेड़ का शव बरामद किया गया. घटना की सूचना मिलते ही हलसी थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. शव की शिनाख्त अब तक नहीं हुई है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार को वहियार की तरफ फसल देखने के लिए कुछ लोग गए थे. इसी बीच काफी दुर्गंध आने पर जब नजदीक जाकर देखा तो एक अधेड़ का शव पड़ा हुआ था. प्रथम दृष्टया देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि कई दिनों से यहां शव पड़ा था.
ये भी पढ़ें- लखीसराय: 4 दिन से लापता युवक का शव गड्ढे से बरामद, पुलिस जांच में जुटी
आसपास के कई गांव के लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव शिनाख्त करने की कोशिश की लेकिन शव गल जाने की वजह से कोई पहचान नहीं सका. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि आसपास के किसी थाने में गुमशुदगी को लेकर भी कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं है. मामले की जांच पड़ताल भी की जा रही है.