लखीसराय: जिले के बड़हिया रेलवे स्टेशन के पास से एक शख्स का शव मिलने से सनसनी फैल गई. लोगों की सूचना के बाद बड़हरिया पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान उसके आधार कार्ड के जरिए की गई है. आशंका जतायी जा रही है कि ट्रेन से कटकर उसकी मौत की हुई है.
ये भी पढ़ें: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने छात्रा को कुचला, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
आधार कार्ड से मृतक की पहचान
जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि रेलवे ट्रेक के किनारे एक शव पड़ा हुआ है. जांच-पड़ताल करने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर लखीसराय पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. हालांकि मृतक की पहचान युवक के पास से मिले आधार कार्ड से हुई. पुलिस की सूचना के बाद परिजनों ने मौके पर पहुंचकर युवक की पहचान की है.
इसे भी पढ़ें: लखीसरायः बासुआचक हॉल्ट के पास मालगाड़ी का चक्का पटरी से उतरा, आवागमन बाधित
पुलिस मामले की छानबीन में जुटी
इस संबंध में मृतक के भाई रंजीत कुमार ने बताया कि कल दोपहर को ही घर से लखीसराय के लिए निकल था पर रास्ते में ही लगता है कि ट्रेन से नीचे गिर गया जिसके कारण उसकी मौत हो गई.