ETV Bharat / state

बुरे काम का बुरा नतीजा: घरवालों को बंधक बनाकर लूट रहे थे बदमाश, लेकिन 'डकैतों' के साथ हो गई ट्रेजडी - लखीसराय के दामोदरपुर गांव

लखीसराय में नए साल पर पिकनिक मनाने की बात कह घर से निकले युवकों ने देर रात दामोदरपुर गांव में डाका डाला. लेकिन वहां कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें लेने के देने पड़ गए. कुछ की किस्मत ने साथ दिया, लेकिन डकैतों की टोली में सभी किस्मतवाले नहीं थे.. पढ़ें पूरी खबर..

लखीसराय में डकैतों को लगी गोली
लखीसराय में डकैतों को लगी गोली
author img

By

Published : Jan 1, 2023, 5:08 PM IST

लखीसराय: बिहार के लखीसराय में साल 2023 के पहले दिन एक घर में डाका डालने घुसा बदमाश अपने साथी की गोली से ही घायल हो गया. वहीं, एक अन्य अपराधी को गांववालों ने पकड़कर पीट दिया. अब दोनों सदर अस्पताल में भर्ती हैं. दरअसल, कबैया थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव के एक घर में कुछ बदमाश डकैती (Robbery in Damodarpur village of Lakhisarai) की नीयत से घुस आए. वहां हो-हल्ला होने पर भागने के क्रम में हड़बड़ी में डकैतों से गोली चली जो भाग रहे साथी बदमाश को लग गई. जबकि एक अन्य बदमाश भी गांव वालों के हत्थे चढ़ गया.

पढ़ें-अररिया में ज्वेलरी की दुकान पर बमबारी में 2 लोग घायल, आक्रोशितों ने किया सड़क जाम

पीड़ित परिवार के कुछ सदस्यों ने बाहर निकलकर मचाया शोरः घटना के बारे में पीड़ित परिवार वालों ने बताया कि छत की तरफ से कुछ बदमाश उनके घर में घुस आए थे. सभी बदमाश हथियारों से लैस थे. घर में घुसते ही उन्होंने परिजनों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया. सभी का मोबाइल भी अपने में कब्जे में लेकर लूटपाट करने लगे. इसी दौरान घर का 2 सदस्य बदमाशों की पकड़ से भाग निकले. घर से बाहर निकलकर रात में शोरगुल मचाने लगे.

खुद को घिरा देख हड़बड़ी में साथी बदमाश को मार दी गोलीः घर वालों का शोर सुनकर गांववाले वहां पहुंच गए और पूरे घर को घेर लिया. ऐसी स्थिति में खुद को फंसा देख सभी बदमाश जिस रास्ते से आए थे. उसी रास्ते से भागने लगे. भागने के क्रम में हड़बड़ी में एक अपराधी ने गोली चला दी, जो उसके ही एक साथी को लग गई. गोली लगने के बावजूद वह बदमाश भागता रहा. वहीं एक अन्य बदमाश को गांववालों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई की. वहीं गोली लगने के बाद भागता हुआ बदमाश कुछ दूरी पर जाकर पुलिस के हाथ लग गया.

गोली लगने से घायल बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थेः इधर, दामोदरपुर गांव में डकैती के बाद बदमाश भाग रहे थे और हंगामा मचा था. उधर गोली चलने की सूचना पर गश्ती में निकली कबैया थाना पुलिस पथला मोड़ पर पहुंची. कबैया थाना प्रभारी वैभव कुमार ने बताया कि बायपास रोड में पथला मोड़ पर एक युवक को गोली लगी थी. हमलोगों ने उसे उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. अभी तक किसी बदमाश के द्वारा गोली लगने का मामला लग रहा था. लेकिन वहां दामोदरपुर गांव के कई लोग इलाज के लिए एक युवक को लेकर पहुंचे. उनलोगों ने बताया कि गोली लगने से घायल युवक डकैत है और जिसे वो लोग लेकर आए हैं, उसी का साथी है. तब सारा माजरा समझ में आ गया.

पिकनिक मनाने निकले थे लेकिन डाका डालने पहुंचे: थाना प्रभारी ने बताया कि जिसे गोली लगी है वह धनौरी निवासी महेश मंडल का पुत्र राज कुमार है. वहीं जिस डकैत को लोगों ने पीटकर अधमरा कर दिया है वह राजू कुमार है. दोनों को लखीसराय इलाज के लिए लाया गया. इस संबध में घायल डकैत राज कुमार की मां रेखा देवी ने बताया कि मेरा पुत्र घर से राजगीर जाने की बात कहकर निकला था. घर के बगल का लड़के ने आकर कहा कि राजकुमार के साथ घटना घटित हुई है. इसके बाद हमलोग अस्पताल पहुंचे.

"गश्ती के दौरान एक युवक को गोली लगने की सूचना मिली. जब उसे उठाकर अस्पताल ले गया तो उसके बाद कुछ और लोग दामोदरपुर से एक घायल को लेकर वहां पहुंचे और बताया कि दोनों डकैती की नीयत से एक घर में घुसे थे. उसी दौरान उनलोगों को गोली लगी है" -वैभव कुमार, लखीसराय कबैया थाना प्रभारी

चोरी की नीयत से घर में घुसे थे अपराधीः घठना के संबध में लखीसराय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सह एएसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि चोरी की नीयत से दामोदरपुर निवासी गृहस्वामी के घर आधे दर्जन लोग घुसे थे. हो-हल्ला होने के बाद एक चोर के पेट में गोली लगी. उसका नाम राजकुमार है. दूसरे को गांव वालों ने पकड़ लिया और पिटाई कर दी. पिटाई से घायल बदमाश राजू कुमार है. दोनों धनौरी का गांव का रहने वाला है. मामले की जांच के बाद ही पता चल पायेगा कि क्या और कैसे घटना हुई. अभी घायलों का इलाज चल रहा है.

"चोरी की नीयत से दामोदरपुर निवासी गृहस्वामी के घर आधे दर्जन लोग घुसे थे. हो-हल्ला होने के बाद एक चोर के पेट में गोली लगी. उसका नाम राजकुमार है. दूसरा घायल राजू कुमार है. दोनों घनौरी का गांव का रहने वाला है. मामले की जांच के बाद ही पता चल पायेगा कि क्या और कैसे घटना हुई. अभी घायलों का इलाज चल रहा है" - सैयद इमरान मसूद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, लखीसराय

लखीसराय: बिहार के लखीसराय में साल 2023 के पहले दिन एक घर में डाका डालने घुसा बदमाश अपने साथी की गोली से ही घायल हो गया. वहीं, एक अन्य अपराधी को गांववालों ने पकड़कर पीट दिया. अब दोनों सदर अस्पताल में भर्ती हैं. दरअसल, कबैया थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव के एक घर में कुछ बदमाश डकैती (Robbery in Damodarpur village of Lakhisarai) की नीयत से घुस आए. वहां हो-हल्ला होने पर भागने के क्रम में हड़बड़ी में डकैतों से गोली चली जो भाग रहे साथी बदमाश को लग गई. जबकि एक अन्य बदमाश भी गांव वालों के हत्थे चढ़ गया.

पढ़ें-अररिया में ज्वेलरी की दुकान पर बमबारी में 2 लोग घायल, आक्रोशितों ने किया सड़क जाम

पीड़ित परिवार के कुछ सदस्यों ने बाहर निकलकर मचाया शोरः घटना के बारे में पीड़ित परिवार वालों ने बताया कि छत की तरफ से कुछ बदमाश उनके घर में घुस आए थे. सभी बदमाश हथियारों से लैस थे. घर में घुसते ही उन्होंने परिजनों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया. सभी का मोबाइल भी अपने में कब्जे में लेकर लूटपाट करने लगे. इसी दौरान घर का 2 सदस्य बदमाशों की पकड़ से भाग निकले. घर से बाहर निकलकर रात में शोरगुल मचाने लगे.

खुद को घिरा देख हड़बड़ी में साथी बदमाश को मार दी गोलीः घर वालों का शोर सुनकर गांववाले वहां पहुंच गए और पूरे घर को घेर लिया. ऐसी स्थिति में खुद को फंसा देख सभी बदमाश जिस रास्ते से आए थे. उसी रास्ते से भागने लगे. भागने के क्रम में हड़बड़ी में एक अपराधी ने गोली चला दी, जो उसके ही एक साथी को लग गई. गोली लगने के बावजूद वह बदमाश भागता रहा. वहीं एक अन्य बदमाश को गांववालों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई की. वहीं गोली लगने के बाद भागता हुआ बदमाश कुछ दूरी पर जाकर पुलिस के हाथ लग गया.

गोली लगने से घायल बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थेः इधर, दामोदरपुर गांव में डकैती के बाद बदमाश भाग रहे थे और हंगामा मचा था. उधर गोली चलने की सूचना पर गश्ती में निकली कबैया थाना पुलिस पथला मोड़ पर पहुंची. कबैया थाना प्रभारी वैभव कुमार ने बताया कि बायपास रोड में पथला मोड़ पर एक युवक को गोली लगी थी. हमलोगों ने उसे उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. अभी तक किसी बदमाश के द्वारा गोली लगने का मामला लग रहा था. लेकिन वहां दामोदरपुर गांव के कई लोग इलाज के लिए एक युवक को लेकर पहुंचे. उनलोगों ने बताया कि गोली लगने से घायल युवक डकैत है और जिसे वो लोग लेकर आए हैं, उसी का साथी है. तब सारा माजरा समझ में आ गया.

पिकनिक मनाने निकले थे लेकिन डाका डालने पहुंचे: थाना प्रभारी ने बताया कि जिसे गोली लगी है वह धनौरी निवासी महेश मंडल का पुत्र राज कुमार है. वहीं जिस डकैत को लोगों ने पीटकर अधमरा कर दिया है वह राजू कुमार है. दोनों को लखीसराय इलाज के लिए लाया गया. इस संबध में घायल डकैत राज कुमार की मां रेखा देवी ने बताया कि मेरा पुत्र घर से राजगीर जाने की बात कहकर निकला था. घर के बगल का लड़के ने आकर कहा कि राजकुमार के साथ घटना घटित हुई है. इसके बाद हमलोग अस्पताल पहुंचे.

"गश्ती के दौरान एक युवक को गोली लगने की सूचना मिली. जब उसे उठाकर अस्पताल ले गया तो उसके बाद कुछ और लोग दामोदरपुर से एक घायल को लेकर वहां पहुंचे और बताया कि दोनों डकैती की नीयत से एक घर में घुसे थे. उसी दौरान उनलोगों को गोली लगी है" -वैभव कुमार, लखीसराय कबैया थाना प्रभारी

चोरी की नीयत से घर में घुसे थे अपराधीः घठना के संबध में लखीसराय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सह एएसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि चोरी की नीयत से दामोदरपुर निवासी गृहस्वामी के घर आधे दर्जन लोग घुसे थे. हो-हल्ला होने के बाद एक चोर के पेट में गोली लगी. उसका नाम राजकुमार है. दूसरे को गांव वालों ने पकड़ लिया और पिटाई कर दी. पिटाई से घायल बदमाश राजू कुमार है. दोनों धनौरी का गांव का रहने वाला है. मामले की जांच के बाद ही पता चल पायेगा कि क्या और कैसे घटना हुई. अभी घायलों का इलाज चल रहा है.

"चोरी की नीयत से दामोदरपुर निवासी गृहस्वामी के घर आधे दर्जन लोग घुसे थे. हो-हल्ला होने के बाद एक चोर के पेट में गोली लगी. उसका नाम राजकुमार है. दूसरा घायल राजू कुमार है. दोनों घनौरी का गांव का रहने वाला है. मामले की जांच के बाद ही पता चल पायेगा कि क्या और कैसे घटना हुई. अभी घायलों का इलाज चल रहा है" - सैयद इमरान मसूद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, लखीसराय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.