लखीसराय: जिला समाहरणालय स्थित जिला कार्यालय के सामने डीएम संजय कुमार के नेतृत्व में सोमवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया. इस मौके पर जिले के मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस दौरान सबसे पहले जिला समाहरणालय के सामने राष्ट्रीय मतदाता दिवस लिखकर रंगोली बनाई गई. इसके बाद साइकिल रैली का आयोजन किया गया. इस रैली को जिला संपर्क पदाधिकारी बृजेश कुमार के नेतृत्व में डीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर दुर्गा गर्ल्स स्कूल, केआरके हाई स्कूल और पीवी हाई स्कूल के बच्चों ने साइकिल रैली भाग लिया.
ये भी पढ़ें:- गोपालगंज: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदान के प्रति दिलाई गई शपथ, रैली निकालकर किया गया जागरूक
कई कार्यक्रमों का किया गया आयोजन
इस संबंध में डीएम संजय कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर बच्चों द्वारा साइकिल रैली का आयोजन किया गया. वहीं आंगनबाड़ी कर्मियों द्वारा रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया.