लखीसराय: जिले के चानन प्रखंड के अंतर्गत नक्सल बहुल क्षेत्र में नक्सल अभियान ASP अमृतेश कुमार की देखरेख में गरीबों और असहाय लोगों के बीच राशन सामग्री बांटी गई. ए/131 सीआरपीएफ बटालियन के सहायक कमांडेंट धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में ये पहल की गई. कोरोना वायरस के मद्देनजर जारी लॉकडाउन में गरीबों की मदद के लिए सीआरपीएफ ने ये कदम उठाया.
लोगों को किया गया जागरूक
इस दौरान लोगों को कोरोना वायरस जैसी बीमारी से बचने के लिए जरूरी बातें भी बताई गई. लोगों को जागरूक किया गया और वहां मौजूद लोगों के बीच सैनेटाईजर भी बांटा गया. इस मौके पर इंस्पेक्टर बिरेन्द्र पाण्डेय, सब इंस्पेक्टर मुन्ना कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर सुभाष सिंह और ए/131 कंपनी के कई जवान मौजूद थे.
नक्सल बहुल क्षेत्र में बांटी गई राहत सामग्री
इस संबंध में नक्सल अभियान एएसपी अमृतेश कुमार ने बताया कि कोरोना को लेकर नक्सल बहुल क्षेत्र के सिमरातरी, न्यू बाकुरा कोरासी, शिव नगर मुशहरी सहित कई गांव में लोगों के बीच जाकर खाने-पीने की सामाग्री, मास्क और सैनेटाईजर बांटे गए हैं.