लखीसराय: जिला समाहरणालय से 2 किलोमीटर लंबी मुख्य बाजार में काफी भीड़ देखने को मिला है. जहां लोग लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर सामान खरीदते हुए नजर आए.
इसे भी पढ़ें: कैमूर: गाइडलाइन का पालन कराने के लिए सड़क पर उतरे थानाध्यक्ष, दिए निर्देश
लॉकडाउन का उल्लंघन
लखीसराय के जिला समाहरणालय से महज 500 मीटर की दूरी से मुख्य बाजार की शुरुआत होती है. दो किलोमीटर तक बाजार सीमित है. इन बाजारों में लोग सामाग्री खरीदारी करते नजर आए. खरीदारी करते लोगों को संक्रमण होने का जरा भी भय दिखाई नहीं दिया. लोग बेवजह खरीदारी को लेकर घर से निकल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बेतिया: लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर एक दुकान को किया गया सील
4 घंटे कि लिए खुलता है बाजार
इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि बाजारों में सामान खरीदने को लेकर लोगों की भीड़ जुट रही है. लेकिन फिर भी लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा है. 7 बजे सुबह से 11:00 बजे बाजार खुला रहता है.