ETV Bharat / state

लखीसराय में युवक की गला रेत कर हत्या, बहियार में मिला शव - ईटीवी भारत न्यूज

लखीसराय में एक युवक की हत्या (Youth killed in Lakhisarai) कर दी गयी है. घटना लोहसरवा जंगल की है. अपराधियों ने युवक की गला रेत कर हत्या कर शव को बहियार में फेंक दिया. युवक की पहचान गौरवाटोला के लोहसरवा जंगल के निवासी मसुदन यादव का पुत्र नारायण यादव के रूप में की गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पढ़ें पूरी खबर..

लखीसराय में अपराधियों ने युवक हत्या
लखीसराय में अपराधियों ने युवक हत्या
author img

By

Published : Nov 17, 2022, 9:24 PM IST

लखीसराय : बिहार के लखीसराय में एक युवक की तेज हथियार से (Young man strangled to death in Lakhisarai) हत्या कर दी गयी है. घटना पीरी बाजार थाना के अतंर्गत नक्सल प्रभावित इलाके के लोहसरवा जंगल का है. हत्या के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गयी. युवक की पहचान रवाटोला के लोहसरवा जंगल के निवासी मसुदन यादव का पुत्र नारायण यादव के रूप में की गयी है. सूचना पर पीरी बाजार की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस जांच में जुट गयी है.

ये भी पढ़ें : Murder In Patna: पटना के फतुहा में युवक की गोली मारकर हत्या

युवक मवेशी चराने के लिए गया था बहियार : हत्या से गांव में सनसनी फैल गयी. शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों ने बताया कि युवक घर के बहियार में ही गाय और भैंस को लेकर सोता था. जब इनके परिवार वाले बथान बहियार में गये तो नारायण यादव को नहीं देखा. उसकी खोजबीन शुरू कर दी है. काफी खोजबीन के बाद नारायण यादव का शव जंगल के एक बहियार मिला. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पीरी बाजार थाना को दी गई. सूचना पर आई पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय सदर अस्पताल भेज दिया.

ये भी पढ़ें : गोपालगंज में पड़ोसी के साथ तीन लाख रुपए लेकर घर से निकला था युवक, सड़क किनारे से बरामद हुआ शव


"लोहरवा गांव में एक बथान पर शव पड़ा है. जिसके शरीर पर काफी चोट लगी है. सूचना पर मौके पर पहुंच कर देखा तो पूरा शरीर खून से लथपथ मिला. परिवार वालों ने सूचना दी कि गांव के किसी व्यक्ति से पैसे का लेनदेन था. जिसको लेकर हत्या हुई है. बहरहाल शव को कब्जे में लेकर लखीसराय में पोस्टमार्टम कराया गया है." -सैयद इमरान मसूद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सह एएसपी, लखीसराय

लखीसराय : बिहार के लखीसराय में एक युवक की तेज हथियार से (Young man strangled to death in Lakhisarai) हत्या कर दी गयी है. घटना पीरी बाजार थाना के अतंर्गत नक्सल प्रभावित इलाके के लोहसरवा जंगल का है. हत्या के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गयी. युवक की पहचान रवाटोला के लोहसरवा जंगल के निवासी मसुदन यादव का पुत्र नारायण यादव के रूप में की गयी है. सूचना पर पीरी बाजार की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस जांच में जुट गयी है.

ये भी पढ़ें : Murder In Patna: पटना के फतुहा में युवक की गोली मारकर हत्या

युवक मवेशी चराने के लिए गया था बहियार : हत्या से गांव में सनसनी फैल गयी. शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों ने बताया कि युवक घर के बहियार में ही गाय और भैंस को लेकर सोता था. जब इनके परिवार वाले बथान बहियार में गये तो नारायण यादव को नहीं देखा. उसकी खोजबीन शुरू कर दी है. काफी खोजबीन के बाद नारायण यादव का शव जंगल के एक बहियार मिला. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पीरी बाजार थाना को दी गई. सूचना पर आई पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय सदर अस्पताल भेज दिया.

ये भी पढ़ें : गोपालगंज में पड़ोसी के साथ तीन लाख रुपए लेकर घर से निकला था युवक, सड़क किनारे से बरामद हुआ शव


"लोहरवा गांव में एक बथान पर शव पड़ा है. जिसके शरीर पर काफी चोट लगी है. सूचना पर मौके पर पहुंच कर देखा तो पूरा शरीर खून से लथपथ मिला. परिवार वालों ने सूचना दी कि गांव के किसी व्यक्ति से पैसे का लेनदेन था. जिसको लेकर हत्या हुई है. बहरहाल शव को कब्जे में लेकर लखीसराय में पोस्टमार्टम कराया गया है." -सैयद इमरान मसूद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सह एएसपी, लखीसराय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.