लखीसराय : बिहार के लखीसराय जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां बुधवार को रेलवे ट्रैक के पास से एक महिला का शव बरामद किया गया है. बताया जा रहा कि मंगलवार महिला सुबह मॉर्निंग वार्क पर निकली थी. दोपहर तक जब वह वापस नहीं आई तो परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. बाद में पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला के शव को रेलवे ट्रैक के पास से बरामद कर लिया. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया.
मॉर्निंग वार्क के लिए निकली थी महिला: दरअसल, लखीसराय जिले के कबैया थाना क्षेत्र के अतंगर्त वार्ड नं 17 निवासी ओमप्रकाश दास की पत्नी प्रीति कुमारी का शव जी.आर.पी पुलिस ने अप प्लेटफार्म के पूर्वी छोड़ रेलवे लाइन के किनारे से बरामद किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मुतक प्रीति कुमारी हर दिन की तरह सुबह घर से मॉर्निंग वार्क के लिए निकली थी. लेकिन काफी देर तक प्रीति अपने घर नहीं पहुंची. परिवार के सभी सदस्य घर में परेशान हो गए और खोजबीन करने लगे. लेकिन प्रीति का कुछ पता नहीं चला
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव : जब जीआरपी पुलिस को इस बात की खबर मिली थी तो लोकल थाने से सपंर्क के बाद शव की पहचान को लेकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर पीड़ित परिवार को रेलवे स्टेशन शव देखने के लिए बुलाया, जहां प्रीति की पहचान हो सकी है. हालांकि जीआरपी पुलिस और कबैया पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए हर मामले की जांच कर बड़ी कार्रवाई कर मामला दर्ज करते हुए शव को लखीसराय पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई: इस संबध में मृतक प्रीति कुमारी के ससुर गौरी शंकर दास ने बताया कि हर दिन की तरह मेरी बहु प्रीति कुमारी अपने घर से मॉर्निंग वार्क के लिए निकली थी. लेकिन देर हो जाने पर इसकी तलाश की गई. लेकिन उसका कहीं पता नही चल पाया. बाद में परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. घंटों बाद जब यात्री ने फोन पर लखीसराय अप प्लेटफार्म पर कॉल कर जी .आर .पी पुलिस को जानकारी दी तो महिला की पहचान हो सकी.
"बुधवार को एक महिला का शव अप प्लेटफार्म के पास से मिला है. जिसके बाद लोकल थाने की पुलिस को इस बात की सूचना दी गई. महिला की पहचान हो गई है. महिला लखीसराय जिले की ग्राम पटेल नगर, वार्ड नं 17 निवासी गोरी शंकर दास की बहु है. वह कल सुबह मॉर्निंग वार्क के निकली थी. महिला का शव रेलवे ट्रैक के पास कैसे पहुंचा, इसकी जांच की जा रही है." - नशीव कुमार, जीआरपी थाना अध्यक्ष
इसे भी पढ़े- Lakhisarai News: लखीसराय स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय प्लेटफॉर्म से नीचे गिरा युवक, मौत