लखीसराय: लखीसराय जिले के नगर थाना क्षेत्र में पड़ोसियों ने लड़की पर जानलेवा हमला किया. मिली जानकारी के अनुसार आपसी विवाद को लेकर पड़ोसियों ने पहले ही किशोरी की हत्या करने की धमकी दी थी, इसी को लेकर गुरुवार सुबह गोली मारकर हत्या करने की कोशिश की. गोली किशोरी के पैर में लगी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हत्या करने की नीयत से मारी गोली: बताया गया कि धर्मराय च्रक निवासी ज्योति यादव की पुत्री अंशु कुमारी हर दिन की तरह आज भी उत्पाद विभाग दुध देने के लिए गई थी, जब दुध देकर वापस अपने घर लौट रही थी, तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने गोली मार दी. घटना देख आसपास के लोगों ने अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन नदी के रास्ते फायरिंग करते हुए अपराधी फरार हो गए.
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस: इधर घटना से अफरा-तफरी का महौल हो गया. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को लखीसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. इस संबध में लखीसराय एसपी पंकज कुमार ने फोन पर घटना की जानकारी ली, और मामले की जांच में जुट गए. वहीं डॉक्टर ने बताया कि पैर में गोली है. हालांकि गोली शरीर से बाहर निकल गई, जिससे स्थिति खतरे से बाहर है.
"उत्पाद विभाग थाना से दुध देकर अंशु घर जा रही थी. घर जाने से कुछ दूर पहले पास के पड़ोसी लल्लु साव, अशोक साव, मनोज साव, रोहित साव और सिकंदर साव के साले ने गोली मार दी. इससे पहले इन लोगों से चेतावनी दी थी कि बच्ची को गोली मार देंगे. अब गोली मार दिया."- केलू यादव, घायल किशोरी के चाचा
पढ़ें: Chapra Crime News: आपसी विवाद में चार लोगों पर चाकू से वार, गंभीर हालत में सभी PMCH रेफर