ETV Bharat / state

लखीसराय का वांटेड क्रिमिनल रौशन गिरफ्तार, हत्या-लूट और आर्म्स मामले में पुलिस को थी तलाश - लखीसराय का क्रिमिनल

Lakhisarai Wanted Criminal Arrested: लखीसराय पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने जिले के वांटेड अपराधी रौशन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने रौशन सिंह को रामपुर डुमरा गांव से दबोचा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 30, 2023, 7:33 PM IST

लखीसराय: बिहार में अपराध पर रोकथाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. ताजा मामला बिहार के लखीसराय जिले से सामने आ रहा है. जहां पुलिस ने जिले के वांटेड क्रिमिनल रौशन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. रौशन सिंह बड़हिया निवासी तेज नारायण सिंह का पुत्र है. वहीं, उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है.

चार आपराधिक मामले दर्ज: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के वांटेड अपराधियों की लिस्ट में शामिल रौशन सिंह को रामपुर डुमरा गांव से देर रात गिरफ्तार किया गया है. इस पर चार आपराधिक मामले दर्ज हैं. पटना जिले के पंचमहला और अथमल गोला और बड़हिया थाने में आर्म्स एक्ट में मामले में दर्ज है.

तीन साल से चल रहा था फरार: वह साल 2019 से ही फरार चल रहा था. पुलिस को तीन साल से इसकी तलाश थी. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है. जानकारी के मुताबिक रौशन सिंह पटना के साकिन रामपुर डुमरा थाना का रहने वाला है.

"रौशन सिंह की गिरफ्तारी को लेकर टीम गठित की गई थी, जिसकी अध्यक्षता डीएसपी सह एएसपी रौशन कुमार द्वारा की जा रही थी. उनके नेतृत्व में गठित टीमों द्वारा गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही थी. विभिन्न जगह पर छापेमारी करते हुए पुलिस ने रामपुर डुमरा गावं से रौशन को गिरफ्तार किया है." - पंकज कुमार, लखीसराय पुलिस कप्तान

पुलिस ने ली राहत की सांस: बता दें कि रौशन सिंह पर दो हत्या के मामले दर्ज है. एक मार्च महीने में शिवम कुमार नामक व्यक्ति पर गोली मार कर हत्या का आरोप है. तो वहीं, दूसरा 2022 में चिन्टु सिंह पर गोली मारकर हत्या करने का मामला दर्ज है. इसके अलावा बड़हिया में आर्म्स एक्ट के दो मामले दर्ज है.

इसे भी पढ़े- STF ने कुख्यात रवि गोप को स्टेशन परिसर से किया गिरफ्तार, कई महीनों से पुलिस को दे रहा था चकमा

लखीसराय: बिहार में अपराध पर रोकथाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. ताजा मामला बिहार के लखीसराय जिले से सामने आ रहा है. जहां पुलिस ने जिले के वांटेड क्रिमिनल रौशन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. रौशन सिंह बड़हिया निवासी तेज नारायण सिंह का पुत्र है. वहीं, उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है.

चार आपराधिक मामले दर्ज: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के वांटेड अपराधियों की लिस्ट में शामिल रौशन सिंह को रामपुर डुमरा गांव से देर रात गिरफ्तार किया गया है. इस पर चार आपराधिक मामले दर्ज हैं. पटना जिले के पंचमहला और अथमल गोला और बड़हिया थाने में आर्म्स एक्ट में मामले में दर्ज है.

तीन साल से चल रहा था फरार: वह साल 2019 से ही फरार चल रहा था. पुलिस को तीन साल से इसकी तलाश थी. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है. जानकारी के मुताबिक रौशन सिंह पटना के साकिन रामपुर डुमरा थाना का रहने वाला है.

"रौशन सिंह की गिरफ्तारी को लेकर टीम गठित की गई थी, जिसकी अध्यक्षता डीएसपी सह एएसपी रौशन कुमार द्वारा की जा रही थी. उनके नेतृत्व में गठित टीमों द्वारा गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही थी. विभिन्न जगह पर छापेमारी करते हुए पुलिस ने रामपुर डुमरा गावं से रौशन को गिरफ्तार किया है." - पंकज कुमार, लखीसराय पुलिस कप्तान

पुलिस ने ली राहत की सांस: बता दें कि रौशन सिंह पर दो हत्या के मामले दर्ज है. एक मार्च महीने में शिवम कुमार नामक व्यक्ति पर गोली मार कर हत्या का आरोप है. तो वहीं, दूसरा 2022 में चिन्टु सिंह पर गोली मारकर हत्या करने का मामला दर्ज है. इसके अलावा बड़हिया में आर्म्स एक्ट के दो मामले दर्ज है.

इसे भी पढ़े- STF ने कुख्यात रवि गोप को स्टेशन परिसर से किया गिरफ्तार, कई महीनों से पुलिस को दे रहा था चकमा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.