लखीसराय: बिहार के लखीसराय में एक बार फिर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. जहां एक युवक की हत्या करने के नीयत से युवक पर गोली चलाई है. हालांकि घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग पहुंचे और रामगढ़ पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल युवक को स्थानीय पीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के लिए लखीसराय सदर अस्पताल लाया गया. गंभीर हालत देखते हुए डाक्टरों ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है.
लखीसराय में युवक को मारी गोली: घायल युवक की पहचान जमुई जिला के सिकन्दरा प्रखंड के गोहट नगर निवासी कामेश्वर पासवान के पुत्र मनोज कुमार पासवान के रूप में की गई है. बताया जा रहा है जख्मी युवक अपने ननिहाल आया था. वह परसावां गांव से रामगढ़ जा रहा था. इसी दरम्यान पहले से घात लगाए अपराधियों ने गोली चला दी. जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया है. हालांकि जख्मी युवक ने गोली मारने वाले अपराधी की पहचान कर ली है.
गांव में कुछ दिन पहले हुआ था विवाद: घायल युवक मनोज कुमार ने बताया कि पिछले कुछ दिन पूर्व गांव के ही अशोक यादव से झगड़ा हुआ था. उन्होंने बताया कि परसावां गांव से थोड़ी दूर पर अचानक दो लोगों ने मोटर साइकिल रोकवाया. बाइक रोकते ही दोनों लोगों ने पूछा कहां जा रहे है. इतने में अशोक यादव ने गोली चला दी.
"सूचना मिली हे कि परसावां गांव के बीच एक युवक को अपराधियों ने गोली मार दी है. युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है."-अमित कुमार, रामगढ़ थाना प्रभारी
ये भी पढ़ें
Lakhisarai Crime News: बड़हिया में फायरिंग मामले में चार अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद
बिहार में एक ही परिवार के 6 लोगों को गोलियों से भूना, लड़की समेत 3 की मौत, प्रेम प्रसंग का मामला