लखीसराय : समस्तीपुर में विभूतिपुर से भाकपा माले विधायक अजय कुमार पर हुए हमले के विरोध में वामपंथी दलों ने धरना दिया और हमलावरों को गिरफ्तार करने, मामले में सीबीआई जांच की मांग की.
रेलवे ग्राउंड के निकट वामपंथी दलों के कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की. नेता दीपक कुमार ने कहा कि विधायक पर किए गए हमले के विरोध में आज भी धरना कार्यक्रम का आयोजन पूरे बिहार में किया गया है.
![भाकपा माले का विरोध प्रदर्शन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02:39:36:1622538576_bh-lkr-02-baampanthidharna-routine-bh10045_01062021142657_0106f_1622537817_392.jpg)
बिहार पुलिस अगर जल्द गिरफ्तारी नहीं करती है तो आगे उग्र आंदोलन होगा. बता दें कि समस्तीपुर स्टेशन रोड स्थित पार्टी के कार्यालय में विभूतिपुर के माकपा विधायक अजय कुमार पर उपद्रवियों ने शनिवार रात जानलेवा हमला किया था. इस दौरान उपद्रवियों से उन्हें बचाने में उनका अंगरक्षक जख्मी हो गया है.