लखीसराय: जिले में जदयू सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह के काफिले ने एक व्यक्ति को रौंद दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद उग्र भीड़ ने जमकर प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को शांत कराने में जुटी है.
मामला उस समय का है, जब सांसद ललन सिंह पीरीबाजार में विद्युत सब ग्रिड का उद्घाटन करने जा रहे थे. तभी मानो गांव स्थित एनएच-80 पर उनके काफिले में शामिल स्कॉट गाड़ी ने एक व्यक्ति को कुचल दिया. मृतक का नाम पैरु मांझी बताया जा रहा है, जो धनौरी गांव का रहने वाले थे.
दिए गए 50 हजार रुपए
इस घटना के विरोध में लोगों ने सड़क भी जाम कर दिया है. मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची है और लोगों को समझाने की कोशिश की. हालांकि, काफिले में शामिल लखीसराय एसडीएम मुरली प्रसाद सिंह ने घटनास्थल पर मानवता के तहत मृतक के परिजनों को तत्काल 50 हजार रुपये दिए हैं. सीओ ने अतिशीघ्र कागजात बनाकर आपदा प्रबंधन के तहत 4 लाख रुपये देने की बात कही है.