लखीसराय: जिले में लगातार कोरोना पाॅजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. हर दिन 30 से 40 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आ रही है, जिसके दहशत से सभी लोग अब काफी परेशान दिख रहे हैं.
कोरोना जांच को लेकर लखीसराय के सदर अस्पताल में पिछले दो दिनों से लोग अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. साथ ही कई लोग पहले हम तो पहले हम को लेकर हंगामा करते नजर आए. लगातार लोगों की भीड़ दिन पर दिन बढ़ती जा रही है.
सिविल सर्जन ने किया अस्पताल का निरीक्षण
इस बात की शिकायत लखीसराय के सिविल सर्जन को मिली तो वो तुरंत ही सदर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे और डॉक्टर और अस्पताल प्रबंधक को कई निर्देश दिये. इस संबध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन ने बताया कि आज जिले में लगातार कोरोना पाॅजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. खासकर कोरोना मरीजों की तादात को देखते हुए शानिवार से लगभग 200 लोगों की जांच करने की प्रक्रिया शुरू की गई है.
निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे डॉक्टर और प्रशासन
बताया गया कि जांच को लेकर अलग-अलग काउंटर बनाया गया है और अब रिपोर्ट भी उसी दिन शाम तक हर हाल में लोगों को दे दिया जायेगा, जिन मरीजों की ज्यादा पाॅजिटिव मामले आएंगे और तो उन्हें तत्काल पटना जांच के लिए भेजा जायेगा. पाॅजिटिव आने के बाद तुरंत ही उन मरीजों को इलाज कराने के लिए तय की गई व्यवस्था दी जायेगी. इस मौके पर कई अस्पताल के डॉक्टर और प्रशासन मौजूद थे.