ETV Bharat / state

लखीसराय में नशा मुक्ति अभियान को लेकर चानन पुलिस ने ग्रामीणों के साथ की बैठक, सहयोग की अपील

author img

By

Published : Dec 18, 2021, 1:35 PM IST

लखीसराय के चानन थाना के नक्सल (Naxal Affected And Tribal Area of Chanan) प्रभावित और आदिवासी क्षेत्रों में नशा मुक्ति अभियान की सफलता के लिए चानन पुलिस ने ग्रामीणों के साथ समन्वय बनाने के लिए एक बैठक का आयोजन किया है. पढ़िए पूरी खबर..

पुलिस ने ग्रामीणों के साथ की बैठक
पुलिस ने ग्रामीणों के साथ की बैठक

लखीसराय: बिहार के लखीसराय में नशा मुक्ति और शराबबंदी (Meeting For Deaddiction And Liquor Ban In Lakhisarai)को लेकर चानन पुलिस ने ग्रामीणों के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए बैठक की है. इसका नेतृत्व लखीसराय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार ने किया है. चानन थाना अंतर्गत आदिवासी क्षेत्र की महिला और नक्सल प्रभावित इलाके के लोग बैठक में शामिल हुए हैं.

ये भी पढ़ें- पटना: सब्जी, राशन और फलों के दाम, देखिए लिस्ट
जिले से 20 किलोमीटर दूर नक्सल प्रभावित इलाके के घने जंगलों में लगातार पुलिस के द्वारा शराब मुक्त अभियान चलाया जा रहा है, इसी दरमियान कई जगहों पर देसी शराब की भाट्ठियों को भी नष्ट किया गया है. वहीं, लगातार एक महीने से चल रहे छापेमारी कई लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश के आलोक में चानन थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाका कुडासी, चेहरोंन, लक्ष्मीनिया, महजनबा, कछुआ, बास्कुंड समेत दर्जनों गांव के देसी शराब बनाने वाले गरीब महिलाओं से पुलिस समन्वय वार्तालाप को लेकर एक बैठक का आयोजन किया है. बैठक की अध्यक्षता लखीसराय के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार के नेतृत्व में किया गया, मौके पर चानन थाना प्रभारी वैभव कुमार और दर्जनों गांव से आयी हुई महिलाएं मौजूद थी.

पुलिस ने ग्रामीणों के साथ की बैठक


इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार ने बताया कि, पुलिस और पब्लिक के बीच लगातार अच्छे वातावरण को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है, और इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश के आलोक में नक्सल प्रभावित इलाके के दर्जनों गांव की महिलाओं के साथ एक बैठक आयोजित की गई है.

ये भी पढ़ें- बिहार कैडर के 31 आईपीएस को मिला प्रमोशन, 13 बने डीआईजी, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट

वहीं, बैठक में एसडीपीओ ने बताया कि, ग्रामीणों से शराब नहीं बनाने की अपील की गई तथा जो लोग शराब बना रहे हैं उन लोगों के खिलाफ एक अभियान चलाने की बात कही गई है. शराब बानने या बेचने वालों की जानकारी पुलिस को देने की बात भी कही गई है, ताकि बिहार शराब मुक्त बिहार बन सकें.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

लखीसराय: बिहार के लखीसराय में नशा मुक्ति और शराबबंदी (Meeting For Deaddiction And Liquor Ban In Lakhisarai)को लेकर चानन पुलिस ने ग्रामीणों के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए बैठक की है. इसका नेतृत्व लखीसराय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार ने किया है. चानन थाना अंतर्गत आदिवासी क्षेत्र की महिला और नक्सल प्रभावित इलाके के लोग बैठक में शामिल हुए हैं.

ये भी पढ़ें- पटना: सब्जी, राशन और फलों के दाम, देखिए लिस्ट
जिले से 20 किलोमीटर दूर नक्सल प्रभावित इलाके के घने जंगलों में लगातार पुलिस के द्वारा शराब मुक्त अभियान चलाया जा रहा है, इसी दरमियान कई जगहों पर देसी शराब की भाट्ठियों को भी नष्ट किया गया है. वहीं, लगातार एक महीने से चल रहे छापेमारी कई लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश के आलोक में चानन थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाका कुडासी, चेहरोंन, लक्ष्मीनिया, महजनबा, कछुआ, बास्कुंड समेत दर्जनों गांव के देसी शराब बनाने वाले गरीब महिलाओं से पुलिस समन्वय वार्तालाप को लेकर एक बैठक का आयोजन किया है. बैठक की अध्यक्षता लखीसराय के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार के नेतृत्व में किया गया, मौके पर चानन थाना प्रभारी वैभव कुमार और दर्जनों गांव से आयी हुई महिलाएं मौजूद थी.

पुलिस ने ग्रामीणों के साथ की बैठक


इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार ने बताया कि, पुलिस और पब्लिक के बीच लगातार अच्छे वातावरण को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है, और इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश के आलोक में नक्सल प्रभावित इलाके के दर्जनों गांव की महिलाओं के साथ एक बैठक आयोजित की गई है.

ये भी पढ़ें- बिहार कैडर के 31 आईपीएस को मिला प्रमोशन, 13 बने डीआईजी, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट

वहीं, बैठक में एसडीपीओ ने बताया कि, ग्रामीणों से शराब नहीं बनाने की अपील की गई तथा जो लोग शराब बना रहे हैं उन लोगों के खिलाफ एक अभियान चलाने की बात कही गई है. शराब बानने या बेचने वालों की जानकारी पुलिस को देने की बात भी कही गई है, ताकि बिहार शराब मुक्त बिहार बन सकें.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.