ETV Bharat / state

लखीसराय व्यवहार न्यायालय में समझौते के आधार पर 787 मुकदमों का निपटारा - लखीसराय की खबर

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत काफी संख्या में लोगों ने समझौते के आधार पर मुकदमों का निष्पादन कराया.

लखीसराय
लखीसराय
author img

By

Published : Dec 15, 2019, 12:44 PM IST

लखीसरायः राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली और बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पटना के निर्देशानुसार शनिवार को वर्ष 2019 की चतुर्थ और अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इस लोक अदालत में राजीनामा योग्य समस्त प्रकरणों की सुनवाई जिला मुख्यालय के व्यवहार न्यायालयों मे आयोजित की गई. इसमें सैकड़ों पक्षकारों ने उपस्थित होकर लंबित मामलों का निपटारा करवाया.

समझौता के आधार पर मुकदमों का निपटारा
आपसी सुलहनामा और समझौते के आधार पर मुकदमों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया. जिसमे प्री लेटिगेशन केश के अंतर्गत 12131 मामलों में से 593 का 300,86,892 की राशि जमा कर सेटलमेंट कर दिया गया. वहीं, पेंडिंग केश के 1314 मामलों में से 194 केशों का सेटेलमेंट 14,63,391 की राशि जमा कर किया गया.

व्यवहार न्यायालय में किया गया मुकदमों का निपटारा

ये भी पढ़ेंः नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : जागरूकता फैलाने के लिए इंजीनियर उठा रहा कचरा

राष्ट्रीय लोक अदालत में सुनवाई
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रमन कुमार ने बताया कि सभी पक्षकारों को इसके लिए पहले से सूचना दी गई थी. जिसमें राष्ट्रीय लोक अदालत में काफी संख्या में लोगों ने पहुंच कर समझौते के आधार पर मुकदमों का निष्पादन कराया.
लोक अदालत में मुकदमें के निष्पादन के लिए 10 न्यायिक बेंच का गठन किया गया था. जिसमें दीवानी, फौजदारी, बैंक ऋण, बिजली बिल और क्लेम वाद(दुर्घटना) का समझौते के आधार पर ऑन स्पाॉट निपटारा किया गया.

लखीसरायः राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली और बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पटना के निर्देशानुसार शनिवार को वर्ष 2019 की चतुर्थ और अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इस लोक अदालत में राजीनामा योग्य समस्त प्रकरणों की सुनवाई जिला मुख्यालय के व्यवहार न्यायालयों मे आयोजित की गई. इसमें सैकड़ों पक्षकारों ने उपस्थित होकर लंबित मामलों का निपटारा करवाया.

समझौता के आधार पर मुकदमों का निपटारा
आपसी सुलहनामा और समझौते के आधार पर मुकदमों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया. जिसमे प्री लेटिगेशन केश के अंतर्गत 12131 मामलों में से 593 का 300,86,892 की राशि जमा कर सेटलमेंट कर दिया गया. वहीं, पेंडिंग केश के 1314 मामलों में से 194 केशों का सेटेलमेंट 14,63,391 की राशि जमा कर किया गया.

व्यवहार न्यायालय में किया गया मुकदमों का निपटारा

ये भी पढ़ेंः नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : जागरूकता फैलाने के लिए इंजीनियर उठा रहा कचरा

राष्ट्रीय लोक अदालत में सुनवाई
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रमन कुमार ने बताया कि सभी पक्षकारों को इसके लिए पहले से सूचना दी गई थी. जिसमें राष्ट्रीय लोक अदालत में काफी संख्या में लोगों ने पहुंच कर समझौते के आधार पर मुकदमों का निष्पादन कराया.
लोक अदालत में मुकदमें के निष्पादन के लिए 10 न्यायिक बेंच का गठन किया गया था. जिसमें दीवानी, फौजदारी, बैंक ऋण, बिजली बिल और क्लेम वाद(दुर्घटना) का समझौते के आधार पर ऑन स्पाॉट निपटारा किया गया.

Intro:Lakhisarai l bihar l

Ranjit Kumar Samrat

bh_lk_01_lokadalat_vis_4_7203787

Headline..लखीसराय व्यवहार न्यायालय में वर्ष 2019 की चतुर्थ व अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन,समझौते के आधार पर 787 मुकदमों का किया गया निष्पादन

Date..14 Dec 2019

Anchor..राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पटना के निर्देशानुसार वर्ष 2019 की चतुर्थ व अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन द्वितीय शनिवार को किया गया। इस लोक अदालत में राजीनामा योग्य समस्त प्रकरणों की सुनवाई जिला मुख्यालय के व्यवहार न्यायालयों मे आयोजित की गई।

आपसी सुलहनामा और समझौता के आधार पर मुकदमों का आँनस्पाँट निष्पादन किया गया। जिसमे प्री लेटिगेशन केश के अन्तर्गत 12131 मामलों मे 593 मामले का सेटलमेंट 300,86,892राशि जमा कर आँनस्पाँट निष्पादित किया गया।
बहीं पेंडिंग केश 1314 मामलों में 194 केशों का डिस्पोजल 14,63,391की राशि जमा कर सेटेलमेंट किया गया। सैकड़ों पक्षकार उपस्थित होकर लंबित मामलों का निपटारा करवाया।



Body:Lakhisarai l bihar l

Ranjit Kumar Samrat


Headline..लखीसराय व्यवहार न्यायालय में वर्ष 2019 की चतुर्थ व अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन,समझौते के आधार पर 787 मुकदमों का किया गया निष्पादन

Date..14 Dec 2019

Anchor..राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पटना के निर्देशानुसार वर्ष 2019 की चतुर्थ व अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन द्वितीय शनिवार को किया गया। इस लोक अदालत में राजीनामा योग्य समस्त प्रकरणों की सुनवाई जिला मुख्यालय के व्यवहार न्यायालयों मे आयोजित की गई। आपसी सुलहनामा और समझौता के आधार पर मुकदमों का आँनस्पाँट निष्पादन किया गया। जिसमे प्री लेटिगेशन केश के अन्तर्गत 12131 मामलों मे 593 मामले का सेटलमेंट 300,86,892राशि जमा कर आँनस्पाँट निष्पादित किया गया।
बहीं पेंडिंग केश 1314 मामलों में 194 केशों का डिस्पोजल 14,63,391की राशि जमा कर सेटेलमेंट किया गया।

सैकड़ों पक्षकार उपस्थित होकर लंबित मामलों का निपटारा करवाया।



V. O 1..जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रमन कुमार ने बताया कि सभी पक्षकारों को इसकी पहले ही सूचना भिजवा दी गई थी।  जिसमे काफी संख्या में लोगों ने पहुंच कर लखीसराय व्यवहार न्यायालय के परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत में समझौते के आधार पर मुकदमों का निष्पादन किया करवाया।
लोक अदालत में मुकदमें के निष्पादन के लिए 10 न्यायिक बेन्च का गठन किया गया है। दीवानी, फौजदारी, बैंक ऋण, बिजली बिल व क्लेम वाद(दुर्घटना) को समझौते के आधार पर आँनस्पाँट निपटारा किया गया ।

बाईट.. रमन कुमार..जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिवConclusion:
आपसी सुलहनामा और समझौता के आधार पर मुकदमों का आँनस्पाँट निष्पादन किया गया। जिसमे प्री लेटिगेशन केश के अन्तर्गत 12131 मामलों मे 593 मामले का सेटलमेंट 300,86,892राशि जमा कर आँनस्पाँट निष्पादित किया गया।. बहीं पेंडिंग केश 1314 मामलों में 194 केशों का डिस्पोजल 14,63,391की राशि जमा कर सेटेलमेंट किया गया। सैकड़ों पक्षकार उपस्थित होकर लंबित मामलों का निपटारा करवाया।





V. O 1..जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रमन कुमार ने बताया कि सभी पक्षकारों को इसकी पहले ही सूचना भिजवा दी गई थी।  जिसमे काफी संख्या में लोगों ने पहुंच कर लखीसराय व्यवहार न्यायालय के परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत में समझौते के आधार पर मुकदमों का निष्पादन किया करवाया।
लोक अदालत में मुकदमें के निष्पादन के लिए 10 न्यायिक बेन्च का गठन किया गया है। दीवानी, फौजदारी, बैंक ऋण, बिजली बिल व क्लेम वाद(दुर्घटना) को समझौते के आधार पर आँनस्पाँट निपटारा किया गया ।

बाईट.. रमन कुमार..जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.