लखीसराय: जिले के बंसीपुर और मननपुर स्टेशन के बीच बलहपुर हॉल्ट के पास डाउन रेलवे लाइन से आ रही सुपर एक्सप्रेस ट्रेन से एक सांड टकरा गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की सांड काफी दूर जाकर डाउन लाइन में ही बीचो बीच जाकर गिर गया. गनीमत रही की कोई बड़ी दुर्घटना नहीं घटी. थोड़ी देर बाद रेल लाइन पर काम कर रहे गैंगमैन ने सांड को हटा दिया. घटना से कोई भी ट्रेन बाधित नहीं हुई.
''खबर मिली थी लेकिन कोई हादसा नहीं हुआ. फिलहाल गैंगमैन के द्वारा लाइन से सांड को हटा दिया गया. कोई ट्रेन बाधित नहीं हुई''- कुमार पटेल, मननपुर रेलवे स्टेशन प्रबंधक
ये भी पढ़ें- उत्पाद विभाग ने चानन इलाके के जंगलों में की छापेमारी, 70 लीटर महुआ बरामद
पूरे मामले की जानकारी देते हुए ग्रामीण आशुतोष कुमार ने बताया कि सुपर एक्सप्रेस गाड़ी डाउन में आ रही थी. जिसकी चपेट में आ जाने के कारण दुर्घटना घटी. हालांकि ट्रेन आने से पहले सांड लाइन से गुजर रहा था. इसी बीच हादसा हुआ.