ETV Bharat / state

Theft in Lakhisarai : बीएसएफ का भगोड़ा सिपाही गरीब व लाचार बच्चों से करवाता था चोरी, 6 पकड़ाये - लखीसराय पुलिस

लखीसराय जिले की पुलिस ने चोरी की एक घटना के अनुसंधान के क्रम में सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने एक ऐसे चोरों के सरदार को पकड़ा जो बीएसएफ का भगोड़ा है. उसके चोरी करने के तरीके को देखकर पुलिस भी हैरत में पड़ गयी. पढ़ें, विस्तार से.

बीएसएफ का भगोड़ा सिपाही
बीएसएफ का भगोड़ा सिपाही
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 29, 2023, 7:30 PM IST

रोशन कुमार, एएसपी, लखीसराय.

लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले में बीएसएफ का एक भगोड़ा सिपाही नाबालिग बच्चों से चोरी करवाता था. उससे सामान लेकर बेचता और उससे मिले पैसे को आपस में बांट लेता. पुलिस ने बालिका विधापीठ चौक स्थित मंसूरचक में हुई चोरी की घटना के अनुसंधान में यह खुलासा किया. पुलिस ने चोरों के सरदार बीएसएफ के भगोड़ा सिपाही को गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा उसके गैंग के 6 नाबालिग सदस्यों को भी पकड़ा है.

इसे भी पढ़ेंः Lakhisarai Crime News: लखीसराय में चोरी करने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार, पीड़ित के घर किराए पर रहते थे आरोपी

"तकनीकी साक्ष्य के आधार पर चार नाबालिग से पूछताछ की गयी. उनसे पूछताछ के बाद बड़हिया थाना के धीराडाढ़ गांव के नीरज कुमार को गिरफ्तार किया गया. यह बीएसएफ का भगोड़ा सिपाही है. इस मामले में पुलिस ने कुल 6 नाबालिग बच्चों को पकड़ा है. ये बच्चे नीरज के इशारे पर चोरी की घटना को अंजाम देते थे. नीरज चोरी की सामग्री को बेच कर उनको भी पैसे देता था."- रोशन कुमार, एएसपी, लखीसराय

अब क्या कर रही पुलिसः एएसपी ने बताया कि पुलिस ने चोरी के जेवरात बरामद किये गये हैं. इसके आलवे तीन लाख नकद, इन्वर्टर, दो बैट्री, टीवी और एक टोटो रिक्शा भी बरामद किया गया है. लखीसराय के सहायक पुलिस अधीक्षक रोशन कुमार ने बताया कि नीरज कुमार गरीब एवं लाचार बच्चों से चोरी करने को कहता था. एएसपी ने कहा कि नीरज के गैंग के कुल 11 लोगों को चिह्नित किया गया है. अन्य को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

टीम में ये रहे शामिलः लखीसराय के एएसपी रोशन कुमार ने मामले में खुलासा करते हुए बताया कि 21 सितम्बर को मो. इसमुल्ला कलाही के घर चोरी हुई थी. इसी कांड के अनुसंधान को लेकर लखीसराय पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद सहायक अधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम में एएसपी रोशन कुमार के अलावा नगर थाना के अध्यक्ष राजीव कुमार, अपर थानाध्यक्ष रंजन कुमार, एसआई जंगबहादुर सिंह, विजय सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी के अलावे डीआईयू की टीम थी.

रोशन कुमार, एएसपी, लखीसराय.

लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले में बीएसएफ का एक भगोड़ा सिपाही नाबालिग बच्चों से चोरी करवाता था. उससे सामान लेकर बेचता और उससे मिले पैसे को आपस में बांट लेता. पुलिस ने बालिका विधापीठ चौक स्थित मंसूरचक में हुई चोरी की घटना के अनुसंधान में यह खुलासा किया. पुलिस ने चोरों के सरदार बीएसएफ के भगोड़ा सिपाही को गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा उसके गैंग के 6 नाबालिग सदस्यों को भी पकड़ा है.

इसे भी पढ़ेंः Lakhisarai Crime News: लखीसराय में चोरी करने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार, पीड़ित के घर किराए पर रहते थे आरोपी

"तकनीकी साक्ष्य के आधार पर चार नाबालिग से पूछताछ की गयी. उनसे पूछताछ के बाद बड़हिया थाना के धीराडाढ़ गांव के नीरज कुमार को गिरफ्तार किया गया. यह बीएसएफ का भगोड़ा सिपाही है. इस मामले में पुलिस ने कुल 6 नाबालिग बच्चों को पकड़ा है. ये बच्चे नीरज के इशारे पर चोरी की घटना को अंजाम देते थे. नीरज चोरी की सामग्री को बेच कर उनको भी पैसे देता था."- रोशन कुमार, एएसपी, लखीसराय

अब क्या कर रही पुलिसः एएसपी ने बताया कि पुलिस ने चोरी के जेवरात बरामद किये गये हैं. इसके आलवे तीन लाख नकद, इन्वर्टर, दो बैट्री, टीवी और एक टोटो रिक्शा भी बरामद किया गया है. लखीसराय के सहायक पुलिस अधीक्षक रोशन कुमार ने बताया कि नीरज कुमार गरीब एवं लाचार बच्चों से चोरी करने को कहता था. एएसपी ने कहा कि नीरज के गैंग के कुल 11 लोगों को चिह्नित किया गया है. अन्य को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

टीम में ये रहे शामिलः लखीसराय के एएसपी रोशन कुमार ने मामले में खुलासा करते हुए बताया कि 21 सितम्बर को मो. इसमुल्ला कलाही के घर चोरी हुई थी. इसी कांड के अनुसंधान को लेकर लखीसराय पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद सहायक अधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम में एएसपी रोशन कुमार के अलावा नगर थाना के अध्यक्ष राजीव कुमार, अपर थानाध्यक्ष रंजन कुमार, एसआई जंगबहादुर सिंह, विजय सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी के अलावे डीआईयू की टीम थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.