लखीसराय: जिला समाहरणालय में भाजपा के नेता प्रतिपक्ष सह स्थानीय विधायक विजय सिन्हा ने सात निश्चय योजना में मचे भष्टाचार को लेकर सड़क पर उतरे. सैकड़ो कार्यकताओं के साथ उन्होंने धरना प्रदर्शन किया. धरने में आए सात प्रखंड को लोगों ने पानी की घोर समस्या पर जिला अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा और नल जल योजना से बने विकास कार्यो की जांच करने की मांग को भी रखा है.
पढ़ें- नल जल योजना में शिकायत पर 3 दिन में होगा निष्पादन, कॉल सेंटर पर सुनी जा रहीं शिकायतें
बीजेपी का महाधरना: इस दौरान विजय सिन्हा ने कहा कि सात निश्चय योजना पार्ट वन लूट का अखाड़ा बन गया है. भ्रष्ट ऑफिसर और कर्मचारियों को बचाने के लिए वार्ड के सदस्यों और पंचायत के सदस्यों पर कार्रवाई कर खानापूर्ति की गई है. इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की गई है. विजय सिन्हा ने कहा कि हर घर नल का जल नहीं पहुंच रहा है.
"एक ओर लोग पानी के लिए परेशान हैं. वहीं सरकार का ब्लॉक से लेकर जिला तक हर जगह भ्रष्टाचार व्याप्त है. अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. बिहार में जंगलराज, गुंडाराज में तब्दील हो गया है. अराजकता के माहौल के खिलाफ हम महाधरना पर बैठे हैं."- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष
हर घर नल का जल योजना: बता दें कि बिहारवासियों की पानी संबंधित समस्या को दूर करने के लिए सीएम नीतीश कुमार ने सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल योजना की शुरुआत की थी. लेकिन योजना में कई तरह की धांधली सामने आती रहती है. कहीं से एक ही घर में कई नल लगाने की शिकायत सामने आई तो कहीं लोगों तक इस योजना का लाभ आजतक पहुंचा ही नहीं. वहीं कई बार नल से दूषित जल आने की शिकायतें भी मिल चुकी हैं. हालांकि सीएम ने ऐसी शिकायतों का तीन दिन में निदान करने का निर्देश दिया है. बावजूद इसके योजना में भ्रष्टाचार के मामले भी सामने आ रहे हैं.