लखीसराय: बिहार के लखीसराय में अपराधियों का तांडव जारी है. अपराधी दिनदहाड़े आपराधिक घटनाओं (Lakhisarai Crime) को अंजाम दे रहे है. ताजा मामला जिले के सूर्यगढ़ा थाना (Suryagarha Police Station) क्षेत्र अंतर्गत मुहानी मोड़ के पास की है. यहां अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति से 9 लाख 75 हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है.
यह भी पढ़ें - कटिहार: अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर CSP संचालक से 1 लाख 80 हजार लूटे
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पीरी बाजार निवासी कातिब रामाशंकर रमन लखीसराय शहर से अपने जमीन बेच कर इसका निबंधन करवा कर अपने घर लौट रहे थे. इसी क्रम में घात लगाए अज्ञात बाइक सवार लुटेरों ने रामाशंकर से 9 लाख 75 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए. इस घटना के बाद रामाशंकर ने स्थानीय पुलिस सूचना दी.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को लेकर जांच शुरू कर दी. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के निर्देश पर छापेमारी की जा रही है. वहीं, इस लूटकांड को लेकर तीन थाने कि पुलिस मोबाइल वैज्ञानिक तरीके से जांच शुरू कर दी है. फिलहाल, इस मामले को लेकर पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है.
यह भी पढ़ें - भागलपुर खाद व्यवसायी हत्याकांड मामले में 10 महीने बाद गिरफ्त में आया नारा मियां