लखीसराय: बिहार के लखीसराय में ग्रामीण आवास सहायक पर भ्रष्टाचार का आरोप (Rural Housing Assistant Accused of Corruption in Lakhisarai) लगाया गया है. उनके खिलाफ 13 वार्ड सदस्यों ने जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. ग्राम पंचायत के प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में लगभग 959 लोगों का नाम है, जिनको आवास मिलना है. लेकिन इन योग्य उम्मीदवारों को मकान ना मिलकर, दूसरे लोगों को आवास दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- 11 बार कोरोना टीका लेने वाले बुजुर्ग ने स्वास्थ्य विभाग को लिखा पत्र, कहा- मैंने झूठ बोला था, स्वास्थ्यकर्मी निर्दोष
मिली जानकारी के अनुसार, लखीसराय जिले से 20 किलोमीटर दूर चानन प्रखंड अंतर्गत मलिया ग्राम पंचायत के 13 वार्ड सदस्यों ने मुखिया डब्लू पासवान के नेतृत्व में जिला अधिकारी को एक ज्ञापन सैंपा. जिनमें, ग्रामीण आवास सहायक रूपेश कुमार द्वारा पीएम आवास योजना में घोर मनमानी करने का आरोप लगाया गया है.
आवेदन में ग्राम पंचायत राज मलिया के वार्ड सदस्य एवं प्रतिनिधियों ने जिला अधिकारी को ध्यान आकर्षित करते हुए लिखा है कि, ग्रामीण आवास सहायक रूपेश कुमार ग्राम पंचायत का प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में लगभग 959 लोगों का नाम लाभान्वित दिया गया. इसके बाद जान-बूझकर योग्य लाभार्थियों का नाम योजना से हटा दिया है.
योग व्यक्ति को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है. अनीता देवी पति वकील यादव, ग्राम महेशपुर वार्ड संख्या 13 निवासी दोनों पति-पत्नी दिव्यांग हैं. इनका कच्चा मकान भी है. जो, कि पीएम आवास योजना के हकदार हैं. लेकिन, इनको पीएम आवास योजना का लाभ नहीं देने के साथ-साथ 400 लोगों का नाम हटा दिया गया है. जिसको लेकर, जिलाधिकारी, विकास आयुक्त तथा अनुमंडल पदाधिकारी समेत प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक ज्ञापन दिया गया है. जिलाधिकारी ने दिए गए आवेदन को संज्ञान में लेते हुए अविलंब कार्रवाई की बात कही है.
'मनमानी और पैसे के चलते लोगों का नाम अंकित होते हुए भी काट दिया गया. जो. कि जानबूझकर प्रधानमंत्री आवास के सहायक रूपेश कुमार के द्वारा किया गया है.' - डब्लू पासवान, मुखिया, मलिया ग्राम पंचायत
ये भी पढ़ें- खुशखबरीः दरभंगा एयरपोर्ट पर बन रहा है 1400 यात्री क्षमता वाला टर्मिनल, फ्लाईओवर का निर्माण भी शुरू
ये भी पढ़ें- CM नीतीश पर चिराग का बड़ा बयान- महागठबंधन में भी कैसे जाएंगे.. जब तक उनकी 'रोटी' तय न हो जाए
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP