लखीसराय: जिले के बड़हिया थाना के अंतर्गत दरियापुर गांव में एक घर से 50 लाख से अधिक की विदेशी शराब बरामद की गई है. गुप्त सूचना के आधार पर लखीसराय और बड़हिया थाना की पुलिस और पदाधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.
"पुलिस को लगातार सूचना मिलती रही है और पुलिस अधीक्षक लखीसराय के आदेश पर हर थाने को जनवरी माह में शराब तस्करों पर नजर रखने का आदेश जारी कर हाई अलर्ट किया गया है"- रंजन कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी
"बड़हिया पुलिस अधीक्षक धीरेन्द कुमार ने गुप्त सूचना पर दरियापुर गांव में छापेमारी की. जिसके बाद पुलिस को दरियापुर के मथल टोला के निवासी पंजाबी मंडल और आशो सिंह के घर से कुल 2075 बोतल बरामद हुआ है. जिसकी कीमत 50 और 60 लाख से अधिक है"- रंजन कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी
दो लोग गिरफ्तार
शराब के साथ घर से दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया. बरामद शराब की कीमत लगभग 50 लाख से अधिक बताई जा रही है.