लखीसराय: पीरीबाजार थाना क्षेत्र में बरियारपुर पंचायत के नया टोला शिवनंदनपुर के पास सर्कल आहार पर एक मजदूर का हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई. मृतक की पहचान सूर्यगढा थाना निवासी पिंटू यादव के रूप में की गई है.
यह भी पढ़ें - नवादा: करंट लगने से एक महिला की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बरियारपुर में नया टोला के पास ट्रक पिंटू बालू अनलोड कर रहा था. इसी क्रम में ट्रक में लगे लोहे का पटिया उठाने के क्रम में उसका स्पर्श विद्युत प्रवाहित हाईटेंशन तार से हो गया. जिसके कारण करंट के चपेट में आ गया. स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जाना के क्रम रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें - छपरा में प्रेमी के लिए महिला ने मासूम बेटे को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार
मामले की सूचना पाकर पीरी बाजार की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं, पुलिस ने ट्रक को भी जब्त कर लिया है. थानाध्यक्ष प्रजेश कुमार दूबे ने बताया कि परिवार के लोगों को सूचना दे दी गई है. घटना के संबंध में प्राप्त आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.