लखीसराय: बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी लागू है. लेकिन तस्कर और शराब माफिया शराब के गौरख धंधे को चलाने के लिए नित नए तरीके ईजात कर रहे हैं. वहीं, पुलिस और उत्पाद विभाग भी शराब करोबारियों और तस्करों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत मानो रामपुर गांव में उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर 90 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद की है.
जिले भर में चल रहा सघन अभियान
लखीसराय उत्पाद अधीक्षक शैलेंद्र कुमार चौधरी के निर्देश पर जिले भर में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार मुहिम चलाई जा रही है. जिसमें उत्पाद विभाग को सफलता भी मिल रही है. बीते रविवार को उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मानो रामपुर गांव के बैहार में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग ने मोटरसाइकिल से 90 लीटर देसी शराब बरादम की गयी.
वहीं, इस संबध में उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर प्रंशात कुमार ने बताया कि मानो रामपुर गांव में शराब के अवैध कोराबार की सूचना मिली थी. जिसे लेकर छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी के दौरान मोटर साइकिल सवार ने उत्पाद विभाग की टीम को देखते ही बाइक छोड़ भाग निकला.