लखीसराय: बिहार के लखीसराय में बाइक चोरी (Bike Theft In Lakhisarai) की घटना पर लगाम लगाने के पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान की मदद और गुप्त सूचना के आधार पर छह बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की बाइक भी बरामद की गई है. इस बात की जानकारी लखीसराय एसपी पंकज कुमार ने दी. बाइक को जब्त करते हुए चोरों को जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें- पटना में भीड़ के हत्थे चढ़ा बाइक चोर.. हुई जमकर पिटाई
बाइक चोर गिरोह का खुलासा: लखीसराय एसपी पंकज कुमार ने बताया कि कुछ अज्ञात चोर लखीसराय जिले के विभिन्न जगहों पर एक झुण्ड बनाकर संगठित गिरोह के रूप में मास्टर पलानिंग के साथ अन्य के सहयोग से चोरी की बाइक की खरीद बिक्री का कार्य करते थे. उसी गिरोह के दो चोर गढ़ी विशनपुर में चोरी की बाइक बेचने को लेकर इकट्ठा हुए थे. इसी सूचना के आधार पर लखीसराय एएसपी सैयद इमरान मसूद को कार्रवाई करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.
6 बदमाश गिरफ्तार: एसपी के निर्देश के आलोक में अपर पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद की अगुवाई में लखीसराय थाना के सब इंस्पेक्टर चंदन कुमार, कवैया थानाध्यक्ष वैभव कुमार, राहुल कुमार और सशस्त्र बल की एक टीम गठित किया गया. उक्त टीम द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए नगर थाना क्षेत्र के गढी विशनपुर छापेमारी कर अभियुक्तों को गिरफ्तारी किया.
लखीसराय के हैं सभी बदमाश: गिरफ्तार किए गये सभी अभियुक्त लखीसराय जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों में अजय कुमार और मणिकान्त कुमार को मास्टर चाभी के साथ गिरफ्तार किया गया है. उन दोनों की निशानदेही पर लाखोचक से राकेश कुमार को भी एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया. गौरव यादव को लाखोचक से एक ग्लैमर बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया.
सभी बदमाशों का है आपराधिक इतिहास: वहीं, लाखोचक से ही शम्भु कुमार को गिरफ्तार किया गया. एक अन्य बदमाश अप्पु कुमार को क्यूल थानान्तर्गत सहरीय बरारे से एक चोरी के पल्सर बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया. उक्त बाइक चोरी के संबंध में बड़हिया थाना में कांड भी दर्ज है. बदमाशों के इस गिरोह में कुल छह चोरों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गये सभी बदमाशों का आपराधिक इतिहास रहा है.
"बाइक चोर गढ़ी विशनपुर में इकट्ठा हुए थे. इसकी सूचना मिलने के बाद एक टीम बनाकर कार्रवाई की गई. जिसमें दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. जिससे पूछताछ के दौरान कई और लोगों के नाम का खुलासा हुआ. कुल 6 लोगों का गिरफ्तार किया गया है. वहीं, चोरी के बाइक भी बरामद किए गए हैं."- पंकज कुमार, एसपी, लखीसराय
ये भी पढ़ें- सारण: चोरी की 8 बाइक के साथ वाहन चोर गिरफ्तार