ETV Bharat / state

Lakhisarai News: किऊल नदी में खुदाई के दौरान मिली 2000 साल पुरानी बेशकीमती मूर्ति, लोगों की उमड़ी भीड़ - Lakhisarai News

बिहार के लखीसराय के रामपुर किऊल नदी गांव के पास से बेशकीमती मूर्ति बरामद की गई है. डीएम अमरेंद्र कुमार ने इसकी जानकारी दी है. देवी की मूर्ति की मिलने की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई और आस-पास के गांव के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोग मूर्ति की पूजा-अर्चना में जुटे रहे.

idol found during excavation in Lakhisarai
idol found during excavation in Lakhisarai
author img

By

Published : Jun 12, 2023, 2:24 PM IST

लखीसराय: चानन प्रखंड के रामपुर गांव में देर शाम किऊल नदी से बालू उठाव के दरम्यान प्राचीन कालीन एक बड़ी अष्टधातु की मूर्ति किऊल नदी से बरामद हुई है. इस बात की खबर जब लोकल थाना चानन को लगी है तो सुबह मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मूर्ति को अपने कब्जे में लेते हुए प्रशासनिक पदाधिकारियों को सूचना दे दी है.

पढ़ें- सड़क निर्माण के दौरान भगवान विष्णु की मिली अतिप्राचीन मूर्ति, लोगों ने शुरू की पूजा-पाठ

खुदाई के दौरान किऊल नदी से बेशकीमती मूर्ति बरामद: मूर्ति अष्टधातु से बनी है और वह बेशकीमती है. इसके पूर्व में भी कई मूर्तियां किउल नदी, लाल पहाड़ी और काली पहाड़ी से प्राप्त हो चुकी हैं, जो कि पटना संग्रहालय और लखीसराय के संग्रहालय थाना में रखी हुई हैं. इस संबध में लखीसराय के जिला अधिकारी अमरेन्द्र कुमार ने सोमवार दोपहर को एक प्रेसवार्ता कर जानकारी दी है.

दो हजार वर्ष पुरानी:अमरेंद्र कुमार ने कहा कि किउल नदी चानन में बालू उठाव के दरम्यान रामपुर गांव के समीप किऊल नदी में बीस फीट खुदाई की गई. बालू उठाव के दरम्यान एक मूर्ति बरामद हुई थी. एक्सपर्ट से जानकारी मिलने के बाद यह पता चला है कि दो हजार वर्ष पुरानी मूर्ति है.

"लोक देवी की मूर्ती बताई जाती है. ये मूर्ति दो हजार वर्ष पूर्व महाराष्ट्र के बौद्ध धर्म के उपासकों द्वारा यहां लाई गई होगी. वहीं लखीसराय में संचालित म्यूजियम एक्सपर्ट का भी कहना है कि मथुरा की रेड स्टोन की मूर्ति है.आर्कियोलॉजिस्ट इसे चेक करेंगे तभी कुछ स्पष्ट हो पाएगा."- अमरेंद्र कुमार,जिला अधिकारी, लखीसराय

लोगों से डीएम की अपील: प्रेस के माध्यम से जिला अधिकारी ने लखीसराय के लोगों से अपील भी की है. उन्होंने कहा कि अब भी कई स्थानों पर प्राचीनकालीन मूर्तियों को प्रशासन के हवाले नहीं किया गया है. किसी को भी कोई मूर्ति मिलती है तो तुरंत इसकी सूचना दें ताकि समय पर कार्य शुरू हो सके. मूर्ति वापस करने वाले डोनर का नाम हम मूर्ति में अंकित करवाएंगे.

मिलती रहती हैं प्राचीनकाल की मूर्तियां: बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मूर्तियों के मिलने की सूचना के बाद अपने देखरेख में यहां काम शुरू करवाया और लखीसराय के लाल पहाड़ी की खुदाई की शुरूआत की गई थी. करीबन दो सौ से अधिक अष्टधातु मूर्तियां मिली और उसे पटना के संग्रहालय में रखा गया. कई मूर्ति लखीसराय संग्रहालय में भी रखी हुई हैं.

लखीसराय: चानन प्रखंड के रामपुर गांव में देर शाम किऊल नदी से बालू उठाव के दरम्यान प्राचीन कालीन एक बड़ी अष्टधातु की मूर्ति किऊल नदी से बरामद हुई है. इस बात की खबर जब लोकल थाना चानन को लगी है तो सुबह मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मूर्ति को अपने कब्जे में लेते हुए प्रशासनिक पदाधिकारियों को सूचना दे दी है.

पढ़ें- सड़क निर्माण के दौरान भगवान विष्णु की मिली अतिप्राचीन मूर्ति, लोगों ने शुरू की पूजा-पाठ

खुदाई के दौरान किऊल नदी से बेशकीमती मूर्ति बरामद: मूर्ति अष्टधातु से बनी है और वह बेशकीमती है. इसके पूर्व में भी कई मूर्तियां किउल नदी, लाल पहाड़ी और काली पहाड़ी से प्राप्त हो चुकी हैं, जो कि पटना संग्रहालय और लखीसराय के संग्रहालय थाना में रखी हुई हैं. इस संबध में लखीसराय के जिला अधिकारी अमरेन्द्र कुमार ने सोमवार दोपहर को एक प्रेसवार्ता कर जानकारी दी है.

दो हजार वर्ष पुरानी:अमरेंद्र कुमार ने कहा कि किउल नदी चानन में बालू उठाव के दरम्यान रामपुर गांव के समीप किऊल नदी में बीस फीट खुदाई की गई. बालू उठाव के दरम्यान एक मूर्ति बरामद हुई थी. एक्सपर्ट से जानकारी मिलने के बाद यह पता चला है कि दो हजार वर्ष पुरानी मूर्ति है.

"लोक देवी की मूर्ती बताई जाती है. ये मूर्ति दो हजार वर्ष पूर्व महाराष्ट्र के बौद्ध धर्म के उपासकों द्वारा यहां लाई गई होगी. वहीं लखीसराय में संचालित म्यूजियम एक्सपर्ट का भी कहना है कि मथुरा की रेड स्टोन की मूर्ति है.आर्कियोलॉजिस्ट इसे चेक करेंगे तभी कुछ स्पष्ट हो पाएगा."- अमरेंद्र कुमार,जिला अधिकारी, लखीसराय

लोगों से डीएम की अपील: प्रेस के माध्यम से जिला अधिकारी ने लखीसराय के लोगों से अपील भी की है. उन्होंने कहा कि अब भी कई स्थानों पर प्राचीनकालीन मूर्तियों को प्रशासन के हवाले नहीं किया गया है. किसी को भी कोई मूर्ति मिलती है तो तुरंत इसकी सूचना दें ताकि समय पर कार्य शुरू हो सके. मूर्ति वापस करने वाले डोनर का नाम हम मूर्ति में अंकित करवाएंगे.

मिलती रहती हैं प्राचीनकाल की मूर्तियां: बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मूर्तियों के मिलने की सूचना के बाद अपने देखरेख में यहां काम शुरू करवाया और लखीसराय के लाल पहाड़ी की खुदाई की शुरूआत की गई थी. करीबन दो सौ से अधिक अष्टधातु मूर्तियां मिली और उसे पटना के संग्रहालय में रखा गया. कई मूर्ति लखीसराय संग्रहालय में भी रखी हुई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.