ETV Bharat / state

लखीसराय में चर्चित हत्याकांड का खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार - अरुण सिंह हत्याकांड

लखीसराय में चर्चित हत्याकांड अरुण सिंह की हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की ओर से गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

criminals arrested
गिरफ्तार आरोपी
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 12:39 PM IST

लखीसराय: जिले के नगर थाना में चर्चित हत्याकांड संख्या 167-20 के अनुसंधान में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि नगर थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 2 बालिका विद्यापीठ चौक के पास अरुण सिंह के घर में अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके अनुसंधान में गुरुवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया गया.

चर्चित हत्याकांड में 2 गिरफ्तार
वहीं, इस संबंध में अनुमंडल पुलिस अधिकारी ने बताया कि पिछले महीने अरुण सिंह की हत्या के आरोप में मुख्य रूप में ढिल्लन सिंह को आरोपी बनाया गया था. इसके साथ इनके शूटर राजेश कुमार पहलवान, टूटू सिंह उर्फ राहुल, मनीष कुमार और गौतम का नाम भी सामने आया था. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में गहन छानबीन की. वहीं, गुरुवार को सूर्या कुमार और गौतम कुमार को छापेमारी के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

आरोपियों ने खोले कई राज
घटना के संबंध में लखीसराय पुलिस अधिकारी रंजन कुमार ने बताया कि ढिल्लन सिंह के शूटर सूर्या ओर गौतम को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि गिफ्तार आरोपियों की ओर से कई राज खोले गए है. जिसके खुलासे के लिए पुलिस अनुसंधान कर रही है. पुलिस के मुताबिक जल्द ही घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

लखीसराय: जिले के नगर थाना में चर्चित हत्याकांड संख्या 167-20 के अनुसंधान में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि नगर थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 2 बालिका विद्यापीठ चौक के पास अरुण सिंह के घर में अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके अनुसंधान में गुरुवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया गया.

चर्चित हत्याकांड में 2 गिरफ्तार
वहीं, इस संबंध में अनुमंडल पुलिस अधिकारी ने बताया कि पिछले महीने अरुण सिंह की हत्या के आरोप में मुख्य रूप में ढिल्लन सिंह को आरोपी बनाया गया था. इसके साथ इनके शूटर राजेश कुमार पहलवान, टूटू सिंह उर्फ राहुल, मनीष कुमार और गौतम का नाम भी सामने आया था. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में गहन छानबीन की. वहीं, गुरुवार को सूर्या कुमार और गौतम कुमार को छापेमारी के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

आरोपियों ने खोले कई राज
घटना के संबंध में लखीसराय पुलिस अधिकारी रंजन कुमार ने बताया कि ढिल्लन सिंह के शूटर सूर्या ओर गौतम को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि गिफ्तार आरोपियों की ओर से कई राज खोले गए है. जिसके खुलासे के लिए पुलिस अनुसंधान कर रही है. पुलिस के मुताबिक जल्द ही घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.