ETV Bharat / state

फ्लिपकार्ट का टीम लीडर ही निकला मास्टर माइंड.. पुलिस ने 16 लाख की लूट का किया खुलासा.. रकम बरामद

फ्लिपकार्ट की Online delivery Company के कार्यालय से 15 और 16 अक्टूबर को 16 लाख की चोरी हुई. पुलिस ने चोरी से ज्यादा राशि बरामद कर ली. पढ़ें पूरी खबर..

लखीसराय पुलिस
लखीसराय पुलिस
author img

By

Published : Oct 17, 2021, 4:43 PM IST

Updated : Oct 17, 2021, 10:48 PM IST

लखीसरायः चोरी के एक बड़े मामले का खुलासा लखीसराय पुलिस (Lakhisarai Police) ने महज 24 घंटे के भीतर कर दिया. मामले में चोरी की गई रकम से ज्यादा की राशि के साथ डीवीआर भी बरामद किया गया. साथ ही कांड में शामिल सभी चोरों लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. चोरी का यह मामला लखीसराय स्थित ईकार्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय का है. रकम बरामदगी और मुख्य आरोपी को नालांदा से गिरफ्तार किया गया है.

इन्हें भी पढ़ें- सब्जी वाहन में छिपाकर रखी थी शराब, तलाशी के दौरान पुलिस की पड़ी नजर

लखीसराय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि इकार्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड ( Online delivery Company Flipkart) के कार्यालय से 15 और 16 अक्टूबर की रात चोरी हई थी. इस दौरान कार्यालय से 16 लाख कैश और एक डीवीआर चोर अपने साथ ले गये थे. 16 अक्टूबर को प्राथमिकी के बाद एक विशेष टीम बनाया गया. गठित टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान की मदद से महज 24 घंटे में केस सुलझा लिया. पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि 16 लाख की चोरी हुई थी, जबकि बरामदगी 16 लाख 76 हजार 900 सौ रुपये की हुई है.

देखें वीडियो..

यह राशि नालंदा जिले के बेगमपुर से मुख्य आरोपी सुजीत कुमार के घर से बरामद हुई. राशि जमीन के अंदर छुपा कर रखी गई थी. पुलिस ने सुजीत को भी गिरफ्तार कर लिया है. सुजीत Flipkart के लखीसराय कार्यालय में काम करता था. हाल ही में उसका जमुई ट्रांसफर किया गया था. मिहिर कार्यालय में हब प्रभारी का काम करता था. जबकि अफरोज तारापुर( मुंगेर) का है. इसके अलावा अजय कुमार है जो लोकल है.

इन्हें भी पढ़ें- छपरा में 2 लोगों की चाकू से गोदकर हत्या

लखीसराय पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि इन लोगों ने प्लान किया था कि कंपनी से राशि चोरी होगी तो राशि बीमा से मिल जायेगी. हम लोग बच जायेंगे और पैसा भी हो जायेगा. लखीसराय पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि मामले के उद्भेदन में शामिल टीम को जिला स्तर के अलावा वरीय अधिकारी स्तर से सम्मानित किया जायेगा. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार और कवैया थाना के प्रभारी राजीव कुमार मौके पर मौजूद थे.

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध होता है तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

लखीसरायः चोरी के एक बड़े मामले का खुलासा लखीसराय पुलिस (Lakhisarai Police) ने महज 24 घंटे के भीतर कर दिया. मामले में चोरी की गई रकम से ज्यादा की राशि के साथ डीवीआर भी बरामद किया गया. साथ ही कांड में शामिल सभी चोरों लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. चोरी का यह मामला लखीसराय स्थित ईकार्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय का है. रकम बरामदगी और मुख्य आरोपी को नालांदा से गिरफ्तार किया गया है.

इन्हें भी पढ़ें- सब्जी वाहन में छिपाकर रखी थी शराब, तलाशी के दौरान पुलिस की पड़ी नजर

लखीसराय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि इकार्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड ( Online delivery Company Flipkart) के कार्यालय से 15 और 16 अक्टूबर की रात चोरी हई थी. इस दौरान कार्यालय से 16 लाख कैश और एक डीवीआर चोर अपने साथ ले गये थे. 16 अक्टूबर को प्राथमिकी के बाद एक विशेष टीम बनाया गया. गठित टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान की मदद से महज 24 घंटे में केस सुलझा लिया. पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि 16 लाख की चोरी हुई थी, जबकि बरामदगी 16 लाख 76 हजार 900 सौ रुपये की हुई है.

देखें वीडियो..

यह राशि नालंदा जिले के बेगमपुर से मुख्य आरोपी सुजीत कुमार के घर से बरामद हुई. राशि जमीन के अंदर छुपा कर रखी गई थी. पुलिस ने सुजीत को भी गिरफ्तार कर लिया है. सुजीत Flipkart के लखीसराय कार्यालय में काम करता था. हाल ही में उसका जमुई ट्रांसफर किया गया था. मिहिर कार्यालय में हब प्रभारी का काम करता था. जबकि अफरोज तारापुर( मुंगेर) का है. इसके अलावा अजय कुमार है जो लोकल है.

इन्हें भी पढ़ें- छपरा में 2 लोगों की चाकू से गोदकर हत्या

लखीसराय पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि इन लोगों ने प्लान किया था कि कंपनी से राशि चोरी होगी तो राशि बीमा से मिल जायेगी. हम लोग बच जायेंगे और पैसा भी हो जायेगा. लखीसराय पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि मामले के उद्भेदन में शामिल टीम को जिला स्तर के अलावा वरीय अधिकारी स्तर से सम्मानित किया जायेगा. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार और कवैया थाना के प्रभारी राजीव कुमार मौके पर मौजूद थे.

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध होता है तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

Last Updated : Oct 17, 2021, 10:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.