लखीसराय: जिले के किऊल-झाझा रेल खंड के मननपुर-बसुआचक हाॅलट के बीच दिल्ली-हाबडा पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर एक वृद्ध व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद ग्रामीणों ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. वहीं, घायल वृद्ध की पहचान किऊल थाना क्षेत्र के वंशीपुर गांव निवासी कपिलदेव महतो के रुप में की गई है.
ट्रेन के चपेट में आने से वृद्ध घायल
जानकारी के अनुसार कपिलदेव महतो पेंशन की राशि निकासी को लेकर मननपुर बाजार ग्रामीण बैंक गया हुआ था. लेकिन रास्ता भटक जाने के कारण मननपुर बाजार जाने के वजाय बसुआचक हाॅलट पहुंच गए. वहां से वह पैदल मननपुर बाजार जाने के दौरान डाऊन पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन के चपेट में आने से उनका दाया पैर बुरी तरह से घायल हो गया.
घायल की स्थिति गंभीर
घायल वृद्ध की स्थिति गंभीर बताया जा रहा है. प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए लखीसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं, घायल की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है.