ETV Bharat / state

किशनगंज: मवेशी चराने के दौरान गड्ढे में डूबने से युवक की मौत - किशनगंज में डूबने से युवक की मौत

किशनगंज में गड्ढे में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. वहीं इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. मिली जानकारी के अनुसार युवक मवेशी चरा रहा था. इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया.

kishanganj
मवेशी चराने के दौरान गड्ढे में डूबने से युवक की मौत
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 10:57 PM IST

किशनगंज: किशनगंज के खगड़ा हवाई अड्डा के पास मवेशी चराने के दौरान पानी भरे गड्ढे में डूब जाने से एक किशोर की मौत हो गई. शाम में घटित घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया. साथियों के शोर मचाने पर घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई.

परिजनों में कोहराम
मौके पर मौजूद लोगों ने स्थानीय गोताखोर की मदद से माछमारा बेलदार बस्ती निवासी 19 वर्षीय राजा महतो को पानी भरे गड्ढे से बाहर निकाला. इसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डयूटी पर तैनात चिकित्सक ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया.

मवेशी चरा रहा था युवक
स्थानीय लोगों ने बताया कि आज शाम मृत युवक राजा अपने अन्य साथियों के साथ हवाई अड्डा के पास मवेशी चरा रहा था. पूरा इलाका जलमग्न होने के कारण उसे गहरे गड्ढे का आभास नहीं हुआ. वह पानी भरे गड्ढे में जा गिरा. टाउन थानाध्यक्ष श्याम किशोर यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

किशनगंज: किशनगंज के खगड़ा हवाई अड्डा के पास मवेशी चराने के दौरान पानी भरे गड्ढे में डूब जाने से एक किशोर की मौत हो गई. शाम में घटित घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया. साथियों के शोर मचाने पर घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई.

परिजनों में कोहराम
मौके पर मौजूद लोगों ने स्थानीय गोताखोर की मदद से माछमारा बेलदार बस्ती निवासी 19 वर्षीय राजा महतो को पानी भरे गड्ढे से बाहर निकाला. इसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डयूटी पर तैनात चिकित्सक ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया.

मवेशी चरा रहा था युवक
स्थानीय लोगों ने बताया कि आज शाम मृत युवक राजा अपने अन्य साथियों के साथ हवाई अड्डा के पास मवेशी चरा रहा था. पूरा इलाका जलमग्न होने के कारण उसे गहरे गड्ढे का आभास नहीं हुआ. वह पानी भरे गड्ढे में जा गिरा. टाउन थानाध्यक्ष श्याम किशोर यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.