किशनगंज: जिला मुख्यालय के सदर अस्पताल का प्रसव वार्ड हल्की बारिश के बाद ही जलमग्न हो गया. वार्ड में दर्जनों मरीज भर्ती हैं. जो बारिश के पानी में रहने को मजबूर हैं. साथ ही महिलाएं नवजातों को इस तरह बारिश के पानी के बीच रखने को मरीज मजबूर हैं.
वार्ड में घुसा बारिश का पानी
बता दें कोरोना महामारी का प्रकोप चरम पर है. लेकिन सदर अस्पताल की यह स्थिति स्वास्थ्य विभाग की पोल खोल रही है. पूरे वार्ड में बारिश के बाद पानी भर गया है. छत से लगातार पानी बह कर वार्ड में भर चुका है. लेकिन किसी अधिकारी का ध्यान अब तक इस ओर नहीं गया है.
फैल सकती है बीमारी
मरीज के परिजन का कहना है कि उन्होंने अस्पताल के मैनेजर को फोन किया है. लेकिन उन्होंने फोन ही नहीं उठाया. वहीं पूरे मामले पर सिविल सर्जन डॉ. नंदन ने कहा कि दस दिन में व्यवस्था ठीक कर लिया जाएगा. बता दें जिले का यह मुख्य अस्पताल है. यहां ना सिर्फ किशनगंज जिले से बल्कि बंगाल सहित आसपास के क्षेत्र के भी लोग बड़ी तादाद में पहुंचते है. बहरहाल जिस तरह वार्ड में पानी भरा हुआ है, उससे बीमारी फैल सकती है. जिसपर तुरंत संज्ञान लेने और सुधार करने की जरूरत है.