किशनगंज: लॉकडाउन को लेकर प्रशासन लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहा है. वहीं, इसके उलट जिले के मछली मार्केट में प्रतिदिन लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है. यहां रोजाना हजारों की संख्या में खरीदार सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को नजअंदाज करते देखे जाते हैं.
![किशनगंज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-kis-01-socialdistancingrulebreak-7205155_20042020111916_2004f_1587361756_228.jpg)
आये-दिन होती है सोशल डिस्टेंसिंग नियमों की अनदेखी
दरअसल, किशनगंज के डे मार्केट में प्रतिदिन व्यापक स्तर पर मछली मंडी लगती है. जहां, प्रतिदिन मंडी ठेकेदार की लापरवाही की वजह से जमकर भीड़ इकट्ठा होती है. मार्केट में आये-दिन सोशल डिस्टेंसिंग नियमों की धज्जिया उड़ती है. प्रशासन के लाख अनुरोध और जागरुकता अभियान के बावजूद ऐसी बानगी देखकर जिला प्रशासन पर संदेह लाजिमी हो जाता है.
'दोषी ठेकेदारों पर की जाएगी कानूनी कार्रवाई'
किशनगंज अनुमंडल पदाधिकारी शाहनवाज अहमद नियाजी ने बताया कि मामला अभी मेरे संज्ञान में आया है. जल्द ही मजिस्ट्रेट से घटना की जांच करवाकर दोषी ठेकेदारों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि इससे पहले भी एक और मछली मंडी से इस तरह की लापरवाही की बात सामने आ रही थी, जिसकी जांच कर हम लोगों ने दोषी ठेकेदारों पर कार्रवाई की है.