किशनगंज: बिहार के किशनगंज में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत (Two youths died in road accident ) हो गई. घटना जिले के किशनगंज-ठाकुरगंज मुख्य सड़क के मीरामनी पुल के पास मंगलवार देर शाम की है. जहां एक तेजरफ्तार ट्रक ने दो बाइक सवार को ठोकर मार दी. जिससे मौके पर ही बाइक पर सवार दोनों लोगों की मौत हो गई. बाइक सवार को धक्का मारने के बाद चालक ट्रक को छोड़ मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली. इसके बाद ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया.
ये भी पढ़ेः किशनगंज: मवेशी लदे कंटेनर से ट्रक की टक्कर, दम घुटने से आधा दर्जन मवेशी की मौत
मिरमानी पुल के पास ट्रक ने मारी टक्करः दुर्घटना मृत लोगों की पहचान मंसूर आलम (26) पिता स्व इब्राहिम साकिन बेलबाड़ी तथा असफाक (22) पिता मो. फौलाद साकिन गूंजरिया रसिया के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों ने बताया कि दोनों छत्तरगाछ से बेलबाड़ी जा रहा थे. इसी क्रम में मिरामनी पुल के समीप किशनगंज की ओर से आ रही तेज रफ़्तार ट्रक ने दोनों को ठोकर मार दी. इस कारण दुर्घटना स्थल पर दोनों युवकों की जान चली गई.
नाराज परिजन ने किया सड़क जामः घटना के बाद गुस्सए परिजनों और ग्रामीणों ने किशनगंज-ठाकुरगंज मुख्य सड़क को जाम कर दिया और विरोध प्रदर्शन करने लगो. स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रशासन की लापरवाही से अक्सर इस जगह पर दुर्घटना का शिकार लोग होते हैं. इसके बाद भी प्रशासन उचित कार्रवाई नहीं करती है. इस कारणय यहां कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया है और अग्रिम कारवाई में जुटी हैं.